ऋषिकेश में लेना है योग का मजा तो बने इंटरनेशनल योगा फेस्ट का हिस्सा

ऋषिकेशआज कल खुद को चुस्त-दुरुस्त रखने के लिए कुछ लोग घर में योगा कर लेते हैं और कुछ लोग योगा क्लास जाकर योग करते हैं. लेकिन अगर आपको घर और योगा क्लास जाकर योगा करने में ख़ुशी नहीं मिलती तो आप तैयार हो जाईए पहाड़ों पर ठंडी-ठंडी हवाओं के बीच योगा करने के लिए. जी हां हम बात कर रहे हैं ऋषिकेश में शुरू होने वाले इंटरनेशनल योग एंड म्यूजिक फेस्टिवल का जिसे नाद योग ट्रस्ट 2008 से हर साल इस फेस्टिवल को नवंबर में करवाता है. यह फेस्टिवल इस बार 1 नवंबर को शुरू हो चुका है. एक सप्ताह चलने वाले इस प्रोग्राम में 140 घंटे का योग और म्यूजिक इवेंट्स होते हैं. इस प्रोग्राम में आयुर्वेद,तांत्रिक और योगिक फिलॉसफी पर आधारित लेक्चर भी होते हैं. इस फेस्टिवल में योगा क्लास खत्म होने के बाद यहां का म्यूजिक देखने लायक होता है.

कैसे पहुंचें

अगर आप हवाई जहाज से यात्रा करते हो तो आपको पहुंचने के लिए पहले देहरादून के जॉलीग्रांट एयरपोर्ट जाना पड़ेगा वहां से ऋषिकेश सिर्फ 15 किमी की दूरी पर है और फिर वहां से टूरिस्ट कैब लेकर सीधे फेस्ट में या अपने होटल जा सकते हैं

अगर आप ट्रेन से यात्रा कर रहे हैं तो आपको हरिद्वार रेलवे स्टेशन पर उतरना पड़ेगा क्योंकि ऋषिकेश में रेलमार्ग नहीं है. उसके बाद हरिद्वार से आप टैक्सी लेकर या प्राइवेट ऑटो रिक्शा लेकर आप चाहे होटल जाएं या फिर सीधे फेस्ट में जाएं.

अगर आप बस से सफर कर रहे हैं तो आपको सीधे ऋषिकेश के लिए बसें मिल जाएँगी और एप आराम से इस योगा फेस्ट में पहुंच सकते हैं.

ऋषिकेश पहुंचकर वहां से रिक्शा या टैक्सी करके आप सीधे नाद योग स्कूल जा सकते हैं

कहां ठहरें

ऋषिकेश में रुकने के लिए कई ऑप्शन मौजूद हैं। यहां पर आपको हर बजट के हिसाब से होटल मिल जाएंगे.

फेस्ट का टिकट

यहां पर फेस्ट की कोई फीस नहीं है इसलिए फर्स्ट कम फर्स्ट बेसिस पर टिकट बुक कर सकते हैं.

ऋषिकेश जाकर ये भी देखें

ऋषिकेश जाकर आप योगा फेस्ट के साथ-साथ वहां की खूबसूरत वादियों और झरनों का भी मजा ले सकते हैं. वहां का त्रिवेणी घाट जो गंगा, यमुना और सरस्वती का संगम है आप वहां भी घूम सकते हैं और साथ ही साथ वह कई आश्रम भी हैं आप उन्हें भी देख सकते हैं. ऋषिकेश के पास शिवपुरी में आप रिवर राफ्टिंग का मजा भी ले सकते हैं.

LIVE TV