मुंबई। एक्टर ऋतिक रोशन का कहना है कि अपकमिंग फिल्म ‘मोहन जोदड़ो’ उनके करियर की बेहतरीन फिल्मों में से एक होगी।
यह फिल्म 12 अगस्त को रिलीज होने वाली है।
ऋतिक रोशन का बयान
उन्होंने यहां एक कार्यक्रम में कहा, “मैं समय के चक्र में पीछे की ओर लौट रहा हूं। इस फिल्म में काम का मेरा अनुभव बेहतरीन रहा। मेरा मानना है कि यह मेरी सबसे अच्छी फिल्मों में से एक होगी और मुझे उम्मीद है कि जब दर्शक मुझे फिल्म में देखेंगे तो वे भी इससे सहमत होंगे।”
फिल्म सिंधु घाटी सभ्यता युग के दौरान के प्राचीन शहर मोहन जोदड़ो की पृष्ठभूमि पर आधारित है।
इसमें पूजा हेगड़े, कबीर बेदी भी मुख्य भूमिका में हैं।
आशुतोष गोवारिकर के साथ यह ऋतिक की दूसरी फिल्म है। इससे पहले उन्होंने 2008 में ‘जोधा अकबर’ में साथ काम किया था।