उबर टैक्सी ड्राइवर को दो किशोर सवारियों ने कथित रूप से गोली मारी

uber_650x400_81446054470एजेन्सी/  नई दिल्ली: दिल्ली में उबर कैब के ड्राइवर की दो किशोरों ने कथित रूप से गोली मार कर हत्या कर दी। पुलिस के मुताबिक, आरोपियों ने ऐप के जरिये कैब बुक करवाया था और ऐप के जरिये दोनों का पता भी लगाया जा चुका है। पुलिस फिलहाल उनसे पूछताछ कर रही है।

पुलिस के मुताबिक, ड्राइवर की पहचान कुलदीप के रूप में हुई है। पुलिस ने बताया कि दो दिन पहले किशोरों के साथ उसकी बहस हुई थी और इसी झगड़े के बाद किशोरों ने कथित रूप से उसे गोली मार दी।