उप्र : बिठूर में नवनिर्मित गंगा सेतु का लोकार्पण

कानपुर। उत्तर प्रदेश के कानपुर नगर के बिठूर में नवनिर्मित गंगा सेतु का लोकार्पण शुक्रवार को कैबिनेट मंत्री शिवपाल सिंह यादव ने किया। इस पुल से कानपुर-बिल्हौर से आने वाले लोगों को संडीला, उन्नाव एवं लखनऊ जाने में समय की काफी बचत होगी। शिवपाल ने कहा, “पिछले 40 वर्षो में जितना कार्य नहीं हुआ, उतना विकास कार्य समाजवादी सरकार ने इन चार वर्षों में किया है। हम लोग समाजवादी विकास के रास्ते पर चलने वाले लोग हैं और यही रास्ता प्रदेश में तरक्की और खुशहाली ला सकता है।”

गंगा सेतु का लोकार्पण

उन्होंने कहा कि सड़क और पुल विकास का बड़ा माध्यम है और यह रफ्तार अर्थव्यवस्था की रफ्तार को भी बढ़ा देती है। उत्तर प्रदेश में 366 बड़े, 239 छोटे पुल समेत कुल 605 पुलों का निर्माण किया गया है। बिठूर में नवनिर्मित पुल से जनपद कानपुर-बिल्हौर से आने वाली जनता को संडीला उन्नाव एवं लखनऊ जाने में काफी समय की बचत होगी।

शिवपाल ने बिठूर स्थित सेतु निगम द्वारा 7978.29 लाख रुपये की लागत से नवनिर्मित 1839.94 मीटर लंबे पुल का लोकार्पण एवं 49 परियोजनाओं का शिलान्यास एवं लोकार्पण किया।

उन्होंने कहा कि इस पुल की शुरुआत बहुत पहले की गई थी, लेकिन पूर्व सरकार द्वारा पूरा न कराए जाने के कारण इस समय इसकी लागत में भी काफी वृद्धि हुई है।

मंत्री ने कहा, “यदि हमारी सरकार नहीं बनती तो अभी तक इस पुल का कार्य पूरा नहीं होता।”

उन्होंने कहा कि कानपुर नगर मे अभी तक 171 करोड़ की लागत की परियोजनाओं कानपुर-बिल्हौरका उनके द्वारा लोकार्पण किया गया है तथा उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा बुजुर्गों को समाजवादी पेंशन, छात्राओं को कन्या विद्याधन एवं गरीब के तबके के लोगों को कई योजनाओं को संचालित कर लाभान्वित किया गया है।

शिवपाल ने कहा कि राज्य सरकार द्वारा जो सड़कें बनाई गई हैं, उनमें एक भी गड्ढा नहीं मिलेगा, अभी तक 17 हजार किलोमीटर सड़कों का निर्माण कराया गया है तथा आगामी वर्ष मंे 27 हजार किमी सड़कां की मरम्मत एवं निर्माण का कार्य कराया जाएगा।

उन्होंने बिठूर में पार्क को निषाद राज के नाम करने की भी घोषणा की।