उन्नाव रेप केसः कोर्ट की सख्ती के बाद हरकत में आईं सीबीआई की 15 टीमें, लगातार कर रहीं ये काम
रिपोर्टर — शिवा शर्मा
रायबरेली सड़क हादसे की जांच में जुटी सीबीआई की टीमों ने कुलदीप सिंह सेंगर के आधा दर्जन ठिकानों में छापा मारा उन्नाव के साथ साथ लखनऊ बांदा और फतेहफुर जिले भी सीबीआई के रेडार पर रहे|
उन्नाव गैंगरेप पीड़िता की कार एक्सीडेंट मामले में सीबीआई की जांच कई गुना तेज़ी में हो गयी है सीबीआई की कई टीमों ने लखनऊ , बांदा , उन्नाव और फतेहफुर के लगभग 15 ठिकानों पर छापे मारे ताकि कुलदीप सेंगर से जुड़े लोगो से बातचीत कर मामले की तह पहुंचा जाए।
रविवार सुबह लखनऊ के हज़रतगंज स्तिथ डालीबाग में बौखण्डी आवास के सी ब्लॉक बिल्डिंग के फ्लैट नंबर 1301 में सीबीआई की टीम ने धावा बोला जहा अफसरों ने फ्लैट के कोने कोने को खंगालने के बाद वहा से कुछ दस्तावेज़ लेकर रवाना हुए।
प्रेम प्रसंग के चलते युवक ने शादीशुदा प्रमिका को उतार मौत के घाट!
यही नहीं इंद्रानगर स्तिथ सी ब्लॉक के मकान नंबर 1352 में कुलदीप सेंगर के निजी आवास पर सीबीआई की सदस्य टीम पहुंची जहा कुलदीप सेंगर की पत्नी समेत उनके नौकरो से भी पूछताछ का दौर जारी रहा , बताया जा रहा है की तकरीबन साढ़े चार घंटे तक सीबीआई के अफसरों बने सेंगर के इसी घर में कब्ज़ा जमाये रखा़|