प्रेम प्रसंग के चलते युवक ने शादीशुदा प्रमिका को उतार मौत के घाट!

REPORTER- संजय मणि त्रिपाठी

मुरादाबादः भोजपुर थाना क्षेत्र में हुई आश्मीन हत्याकांड का पुलिस ने खुलासा कर दिया,हत्या के आरोप में पकड़े गए युवक ने पुलिस को बताया कि आश्मीन से उसके प्रेम संबंध थे, जिस वजह से वह उससे निकाह नहीं करने दे रही थी,ऐसे में उसने साजिश के तहत रुपए देने के बहाने घर जाकर आसमीन की गला घोट कर हत्या कर दी थी।

थाना भोजपुर क्षेत्र के गांव रुस्तमपुर तिगरी निवासी आश्मीन की हत्या उसके प्रेमी नदीम ने की थी, भोजपुर पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर हत्याकांड का खुलासा किया!प्रेमी ने अपनी शादीशुदा प्रेमिका की हत्या इस वजह से वह उसे निकाह न ही करने दे रही थी, ना ही पति को तलाक देकर वह खुद उससे निकाह कर रही थी!ऐसे में उसने साजिश के तहत रुपए देने के बहाने घर जाकर आसमीन की गला घोटकर हत्या कर दी थी!पुलिस के मुताबिक पकड़ा गया आरोपी नदीम ट्रक चालक है।

वह ठाकुरद्वारा के बंकावाला गांव का रहने वाला है, नदीम के प्रेम संबंध रुस्तमपुर तिगरी में रहने वाले असलम की पत्नी आसमीन से थे,दोनों दूर के रिश्तेदार होने की वजह एक दूसरे के संपर्क में आ गए थे,आश्मीन का पति हरिद्वार में मजदूरी करता है,उन्होंने कहा कि नदीम के निकाह की जब भी बात चलती थी,तब आश्मीन उसका विरोध जताती है,निकाह करने की बात करने पर आश्मीन उसे जेल भिजवाने की धमकी देती थी।

उसने बताया कि आश्मीन न तो उसके साथ निकाह कर रहने के लिए राजी हो रही थी न ही किसी और से निकाह कर नदीम को घर बसाने देखना चाहती थी,जिस वजह से वह 25 जून की रात को मिलने के बहाने आसमीन के घर पहुंचा! यहां पर उसने अंगोछे से गला घोटकर आश्मीन की हत्या कर दी।

LIVE TV