उत्तर प्रदेश: CM योगी आदित्यनाथ ने की टीम-9 के साथ बैठक, कोरोना से हालातों पर मंथन

देश में कोरोना महामारी लगातार अपने पैर पसारती जा रही है। बढ़ते कोरोना मामलों की संख्या देखते हुए कई राज्यों में हाहाकार मचा हुआ है। संक्रमण से अब तक लाखों लोग प्रभावित हो चुके हैं वनहीं हजारों की संख्या में लोग अपनी जानें गवां चुके हैं। यदि बात करें आंकड़ों की तो बीते दिन कोरोना वायरय के 4.5 लाख से भी अधिक मामले दर्ज किए जा चुके हैं। ये मामले हर दिन अपना रिकॉर्ड तोड़ते जा रहे हैं। ऐसे में राज्य सरकारों के लिए यह एक चिंता का विषय बना हुआ है। जिसको ध्यान में रखते हुए कई राज्यों में कोरोना के खिलाफ सख्ती बढ़ा दी गई है।

इसी कड़ी में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योग आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) ने आज यानी शनिवार को टीम-9 के साथ बैठक की। कोरोना (Corona) के बीच होने वाली यह बैठक वीडियो कॉन्फ्रेंस (Video Conference) के माध्यम से आयोजित की गई। इस बैठक में कोरोना से संबंधी मामलों के अधिकारियों ने हिस्सा लिया। वहीं सीएम योगी द्वारा राज्य में कोरोना से हालातों का जायजा लिया गया। इसी के साथ कोरोना को हराने की योजना पर भी मंथन किया गया। कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच सीएम योगी की यह बैठक बेहद अहम मानी जा रही है। बताया जा रहा है कि इस बैठक में सीएम योगी द्वारा कोरोना से निपटने पर भी चर्चा की गई।

LIVE TV