उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री  सीएम योगी आज करेंगे पुलिस मुख्यालय का उद्घाटन , इस पर अखिलेश ने दी बयान- बाजी… 

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री सीएम योगी आज नए पुलिस मुख्लयालय का लखनऊ में करेंगे उद्घाटन । बतादें की अखिलेश ने इस पर बयान – बजी करते हुए कहा हैं की मुख्यालय का शिलान्यास हमने किया था।
खबरों के मुताबिक लखनऊ के गोमतीनगर विस्तार में बने पुलिस के नए भवन का उद्घाटन सोमवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ करेंगे। 816 करोड़ रुपये की लागत से बनी इस सिग्नेचर बिल्डिंग में पुलिस मुख्यालय दो माह पूर्व ही शिफ्ट हो गया था।  लेकिन मुख्यमंत्री से समय न मिल पाने के कारण इस बिल्डिंग का उद्घाटन नहीं हो पाया था। नौ मंजिला इस इमारत में पुलिस की कुल 18 शाखाओं के कार्यालय हैं।
पुलिस का घूस लेने का वीडियो वायरल, ओवरलोड ट्रक ले जाने के लिए ले रहे थे पैसे

जहां इसमें भ्रष्टाचार निवारण, तकनीकी सेवा, अग्निश्मन सेवा, आर्थिक अपराध अनुसंधान, एसआईटी, मानवाधिकार, साइबर क्राइम, यातायात निदेशालय, पुलिस मुख्यालय के विभिन्न कार्यालय, विशेष जांच, प्रशिक्षण निदेशालय, एसआईबी कोआपरेटिव सेल, जीआरपी, लॉजिस्टिक जैसी शाखाओं के कार्यालय हैं।

दरअसल अखिलेश यादव ने पुलिस मुख्यालय की नई बिल्डिंग के  उद्घाटन से पहले कानून व्यवस्था को लेकर सरकार पर कटाक्ष किया है। उन्होंने उम्मीद जताई कि नया पुलिस मुख्यालय आपराधिक अराजकता दूर करने में मदद करेगा।

वहीं अखिलेश यादव ने ट्वीट कर कह कि जिस अत्याधुनिक पुलिस मुख्यालय का शिलान्यास सपा काल में हमने किया था, उसका उद्घाटन होने जा रहा है। वर्तमान में यूपी जिस आपराधिक अराजकता के दौर से गुजर रहा है, आशा है ये भवन उसे सुधारने में सहायक होगा।
https://www.youtube.com/watch?v=8DwRz1f3_8U
LIVE TV