
देहरादून। ग्रेटर नोएडा में रहने वाले उत्तराखंड के लोगों के लिए दिवाली के मौके पर एक शुभ समाचार है। किसी के लिए भी अब उत्तराखंड का सफर बहुत ही आसान हो जाएगा। उत्तराखंड सांस्कृतिक समिति ग्रेटर नोएडा के पदाधिकारियों के प्रतिनिधि मंडल ने उत्तराखंड के मुख्यमंत्री से मिलकर बस सेवा शुरू करने की मांग करी है।
मुख्यमंत्री हरीश रावत ने आश्वासन देकर मंजूरी भी दे दी है कि शीघ्र ही परिवहन निगम की बसों को ग्रेटर नोएडा व नोएडा से संचालित किया जाएगा।
खास बातें-
- उत्तराखंड़़ के दर्जनों परिवार के लोगों को ग्रेटर नोएडा से उत्तराखंड़़ आने-जाने में परेशानी होती है।
- सांस्कृतिक समिति ग्रेटर नोएडा के अध्यक्ष जेपीएस रावत ने बताया कि उत्तराखंड के करीब 2500 से अधिक लोग ग्रेटर नोएडा में रह रहे हैं।
- परिवार के लोगों को पैतृक गांव तक पहुंचने के लिए गाजियाबाद व दिल्ली का चक्कर काटना पड़ता है। त्योहार के मौसम में सबसे अधिक परेशानी होती है।
- सीएम को बताया गया कि यहां बड़ी संख्या में कोटद्वार, हरिद्वार, ऋषिकेश, रामनगर व हलद्वानी के लोग नौकरी करते हैं व परिवार के साथ निवास कर रहे हैं।
- यही नहीं यहां काफी संख्या में उत्तराखंड़़ के छात्र छात्राएं भी पढ़ाई कर रहे हैं। बस के संचालन से इन्हें भी घर आने जाने में सुविधा होगी।