उत्तरकाशी विकासखंड चिन्यालीसौड़ क्षेत्र पंचायत की पहली बैठक में दिए गए यह दिशा निर्देश

REPORT-हेमकान्त नौटियाल

उत्तरकाशी-उत्तरकाशी विकासखंड चिन्यालीसौड़। क्षेत्र पंचायत  की पहली बैठक मैं जिला स्तरीय अधिकारी के  नहीं पहुंचने पर पंचायत प्रतिनिधियों ने सदन में हंगामा काट कर रोष जताया और बैठक का बहिष्कार किया गया बैठक में शामिल जिला विकास अधिकारी द्वारा बैठक का संचालन कर रहे जेस्ट उप प्रमुख को टोकने पर और नियमानुसार सदन  के अध्यक्ष प्रमुख द्वारा बैठक का संचालन की नसीहत देने पर जेस्ट प्रमुख सहित सदन  में मौजूद पंचायत वीडियो पर पर भड़के और मीटिंग सभागार से बाहर आकर जिला प्रशासन और डीडीओ के खिलाफ जमकर नारेबाजी लगाई वीडियो कार्यालय के सामने धरना प्रदर्शन कर डीडियो के खिलाफ मुख्यमंत्री को निंदा प्रस्ताव भेजकर कार्रवाई की मांग की है और कार्रवाई ना होने तक अगली बीडीसी बैठक की  बहिष्कार  करने की चेतावनी दी है ।

उत्तरकाशी विकासखंड

क्षेत्र पंचायत चिन्यालीसौड़ की पहली बैठक प्रमुख वंदना सोनी की अध्यक्षता में शुरू हुई बैठक शुरू होते ही पंचायत प्रतिनिधियों ने जिला विकास अधिकारी से अन्य जिला स्तरीय अधिकारियों के आने पर रोष प्रकट किया और बैठक बहिष्कार करने की चेतावनी दी इस बीच बैठक में दिशानिर्देश दे  रहे जेष्ठ उपप्रमुख कुलदीप राणा को जिला विकास अधिकारी संजय कुमार ने यह कहकर टोका कि आप दिशा निर्देश ना दें बल्कि  नियम अनुसार सभापति द्वारा ही दिशा निर्देश दिए जाएं जो नियम संगत है जिस पर जेस्ट .उपप्रमुख और अन्य पंचायत प्रतिनिधि जिला विकास अधिकारी पर भड़क गए.

अनावश्यक रूप से जनप्रतिनिधियों के अधिकारों पर हस्तक्षेप करने का आरोप लगाते हुए बैठक का बहिष्कार किया और ब्लॉक परिसर में जिला प्रशासन और जिला विकास अधिकारी खिलाफ जमकर नारेबाजी की और कुछ प्रतिनिधियों ने वीडियो के कक्ष में बैठे  जिला विकास अधिकारी को अभद्र भाषा का आरोप लगाया खूब तूत मैं हुई , किसी तरह मामला शांत हुआ और पंचायत प्रतिनिधियों ने जिला विकास अधिकारी से माफी मांगने की मांग की परंतु जिला विकास अधिकारी संजय कुमार ने बताया कि उन्होंने किसी तरह की कोई अमर्यादित भाषा का प्रयोग नहीं किया ना ही किसी और ना ही ज्येष्ठ उपप्रमुख की गरिमा को ठेस पहुंचाने का कार्य किया सिर्फ सदन की अध्यक्ष  द्वारा ही दिशा निर्देश दिये जाने की बात कही थी।पंचायत प्रतिनिधियों ने बैठक कर मुख्यमंत्री से डीडीओ के खिलाफ कार्रवाई करने का प्रस्ताव पास कर चेतावनी दी है कि जब तक डीडीओ के खिलाफ कार्रवाई नही होती अगली बैठक की बहिष्कार करने का निर्णय लिया।

 

 

LIVE TV