प्रेगनेंट ईशा देओल कर रहीं दूसरी शादी

ईशा देओलमुंबई। ड्रीम गर्ल हेमा मालिनी की बेटी ईशा देओल मां बनने वाली हैं। ईशा से जुड़ी एक बड़ी खबर सामने आई है। यह खबर को सुनकर सबके होश उड़ा देगी। ईशा देओल की दूसरी शादी होने वाली है। मां बनने के पड़ाव पर खड़ी ईशा दूसरी शादी करने जा रही हैं।

ईशा की शादी को 5 साल हो गए हैं। पांच साल पहले साल 2012 में उन्‍होंने भरत तख्‍तानी से शादी की थी। 29 जून, 2012 को ईशा ने साउथ इंडियन रीति रिवाज से शादी की थी। ईशा की शादी के लिए पंडित तिरुपति से बुलाए गए थे। उन्हें केवल तमिल बोलनी आती थी।

यह भी पढ़ें: बर्फी के बाद नए पार्टनर के साथ ‘लड्डू’ खिलाएंगे आयुष्मान

पिछले महीने ही ईशा ने बेबी बम्‍प दिखाते हुए फोटोशूट कराया था। जल्‍द ही ईशा की गोदभराई होने वाली है। गोदभराई के मौके पर ईशा दूसरी शादी करने वाली है। ईशा की दूसरी शादी सिंधी रीति रिवाज से होगी।

यह भी पढ़ें: डबल फन और एक्‍शन के साथ लॉन्‍च हुआ फिल्‍म ‘जुडवा 2’ का ट्रेलर

बता दें, ईशा की दूसरी शादी उनके पति भरत से ही होने वाली है। ईशा अपने और भरत के रिश्‍ते को और मजबूत करने के लिए दूसरी बार भरत से शादी कर रही हैं।

इस बार शादी कराने के लिए ऐसे पंडित को बुलाया गया है जो हिंदी भी बोल सकेंगे ताकि उनके ससुराल वाले भी समझ सकें। सिंधी रिवाज के मुताबिक कन्‍यादान के दौरान ईशा पहले पिता धमेंद्र की गोद में बैठेंगी बाद में उनकी गोद से भरत की गोद में बैठेंगी।

 

Godh bharai fittings with the one n only @neeta_lulla ❤ #IndianOutfit #TraditionalGodhBharai #RaniPink #Red

A post shared by Esha Deol (@imeshadeol) on Aug 18, 2017 at 7:09am PDT

 

 

 

 

LIVE TV