ईद के त्यौहार पर सुरक्षा के कड़े इंतजाम, एडीजी जोन प्रशांत कुमार ने निकाला पैदल मार्च

रिपोर्ट:- लोकेश टण्डन/मेरठ

चुनाव और मतगणना के बाद अब ईद का त्यौहार शांतिपूर्ण संपन्न कराना प्रशासन के लिए बड़ी चुनौती है। जिसके मद्देनजर एडीजी जॉन प्रशांत कुमार ने पूरे मेरठ जॉन के सभी जिलों के कप्तानों को आदेश दिए हैं कि जिले के सभी संवेदनशील इलाकों में वह फोर्स के साथ पैदल मार्च निकालें.

ईद का त्यौहार

जिससे असामाजिक तत्वों के मन में पुलिस का भय कायम रहे और ईद पर कोई भी किसी तरह की अशांति ना फैलाएं। मेरठ में खुद एडीजी जॉन प्रशांत कुमार सड़कों पर उतरे और लगभग 5 किलोमीटर का पैदल मार्च निकाला।

बता दें कि ईद का त्यौहार सकुशल संपन्न कराने के लिए एडीजी जॉन प्रशांत कुमार ने मेरठ जॉन के सभी जिले के कप्तानों को निर्देश दिया था कि सभी अपने जिलों के संवेदनशील इलाकों में एक 1 घंटे का पैदल मार्च निकाले जिससे असामाजिक तत्वों के दिलों में पुलिस का भय कायम रहे।

बड़ी बहस : प्रचंड जीत के बाद याद आये राम, संघ से सेना तक राम का ही नाम…

मेरठ में खुद एडीजी जॉन प्रशांत कुमार सड़कों पर उतरे और इस दौरान एसएसपी नितिन तिवारी, एसपी ट्रैफिक संजीव वाजपेई सहित सीओ कोतवाली और बीएसएफ, पीएससी सहित अर्ध सैनिक बल उनके साथ रहा । मेरठ के घंटाघर चौराहे से शुरू हुआ पैदल मार्च पुराने इलाकों वेली बाजार, सर्राफा बाजार, गुजरी बाजार, शहर कोतवाली, शाहघासा बाजार, शोहराब गेट मार्केट से होता हुआ हापुड़ अड्डे पहुंचा ।

LIVE TV