इस स्पोर्ट्स बाइक पर मिल रहा 30 हजार तक का डिस्काउंट, जानें दमदार फीचर्स

कोरोना महामारी के बीच त्योहारों का सीजन एक बार फिर शुरू हो गया है नवरात्रि शुरू हो गई है वहीं दशहरा आने वाला है जिसके बाद दिवाली वहीं इन त्यौहारो का मौका पर कंपनियों की तरफ से प्रोडक्टस पर दमदार डिस्काउंट दिया जा रहा है। इसी कड़ी में इस कड़ी में Kawasaki India भी बाइक पर बंपर ऑफर देनी की शुरुआत की है।

कावासाकी की तरफ से अडवेंचर बाइक Kawasaki Versys 650 पर बंपर डिस्काउंट दिया जा रहा है। अगर आपको अडवेंचर बाइक की तलाश थी तो यह डील उनके लिए बेहतर साबित हो सकती है। इस बाइक को खरीदने पर वर्तमान में 30,000 रुपये की छूट मिलेगी।

कंपनी इन बाइक्स पर दे रही छूट
कावासाकी अपनी दूसरी बाइक्स पर भी डिस्काउंट दे रही है। कंपनी अपनी स्मॉल कपैसिटी बाइक्स KLX 110, KLX 140 और KX 100 पर 50,000 तक का छूट ऑफर कर रही है। लेकिन ये बाइक्स रोड लीगल नहीं है और सिर्फ डर्ट ट्रैक्स पर ही इनका इस्तेमाल होता है।

Kawasaki Versys 650 का इंजन
कंपनी ने कावासाकी वर्सेस 650 में बीएस6 कम्प्लायंट 649cc ट्विन-सिलिंडर इंजन दियाहै। इस बाइक का इंजन में 8500 rpm पर 65 bhp की पावर और 7000 rpm पर 61 Nm पीक टॉर्क जनरेट करने की क्षमता है।

LIVE TV