
BCCI {Board of Control for Cricket in India} के उपाध्यक्ष राजीव शुक्ला के खिलाफ हितों के टकराव का आरोप लगाते हुए एक शिकायत दर्ज की गई है। समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक, ये शिकायत बीसीसीआई के एथिक्स अधिकारी को मिली है। वहीं, अब इस मामले में बीसीसीआई और राजीव शुक्ला को दो सप्ताह के भीतर लिखित जवाब देना होगा।
आप को बता दें कि मध्यप्रदेश क्रिकेट संघ (MPCA) के पूर्व सदस्य संजीव गुप्ता ने यह शिकायत दर्ज कराई है। दरअसल, हितों के टकराव का मामला तब होता है, जब कोई शख्स एक से ज्यादा पद की जिम्मेदारी संभालता है।
उल्लेखनीय है कि दिग्गज कांग्रेसी नेता राजीव शुक्ला ने कई साल तक क्रिकेट की दुनिया में अपनी सेवाएं दी हैं। वह आईपीएल के अध्यक्ष भी रहे हैं। वह वर्ष 2017 में, उत्तर प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष रहे हैं।