
फूल तो आपने बहुत देखे होंगे, लेकिन इन अजब-गजब फूलों को देखकर आपके होश उड़ जाएंगे।
-लगते है ना डांसिंग गर्ल की तरह। इनका नाम भी है डांसिंग गर्ल।
इन फूलों को देखकर एक बार तो पुरुष भी शरमा जाए। इनका नाम है नेकड मैन ऑर्चिड।
पालने में झूलते बच्चों की तरह दिखाई देने वाले इस फूल का नाम स्वैडल्ड बेबीज है।
पारिवारिक कलह के चलते महिला ने लगाई दो मासूमों के साथ फांसी
ये है मंकी तरह दिखने वाला मंकी फेस ऑर्चिड।
इस फूल का नाम है डार्थ रेडर।
एलियन की तरह दिखने वाले इस फूल का नाम हैप्पी एलियन है।