इस नेता में था वो ताव जो कश्मीर मुद्दे पर पाक को देती थी मुंह तोड़ जवाब

पूर्व विदेश मंत्री और भारतीय जनता पार्टी की दिग्गज नेता रहीं सुषमा स्वराज का मंगलवार को दिल का दौरा पड़ने के बाद दिल्ली के ऑल इंडिया इंस्टिट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज (AIIMS) में निधन हो गया है. वह 67 साल की थीं और काफी वक्त से बीमार चल रही थीं. बीजेपी की कद्दावर नेता और एक मुखर वक्ता सुषमा स्वराज का राजनीतिक जीवन शानदार रहा.

सुषमा स्वराज

यह ऐसा समय है जब जम्मू कश्मीर पुनर्गठन बिल संसद से पारित हो गया है और कश्मीर को लेकर देश में बहस जारी है. विधेयक पारित होने के बाद सुषमा स्वराज ने ट्वीट कर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का शुक्रिया करते हुए लिखा,  मैं अपने जीवन में इस दिन को देखने की प्रतीक्षा कर रही थी.’ यह ट्वीट सुषमा स्वराज का अंतिम ट्वीट था.

विदेश मंत्री रहते हुए सुषमा स्वराज ने अपने एक चर्चित भाषण में सितंबर 2016 में सयुंक्त राष्ट्र में पाकिस्तान को कश्मीर मुद्दे पर कड़ी चेतावनी दी थी. उनके इस भाषण की पूरे देश में चर्चा हुई थी. विपक्षी पार्टी के नेताओं ने भी सुषमा स्वराज की प्रशंसा की थी.

सोशल मीडिया ट्विटर पर सबसे ज्यादा एक्टिव रहती थी सुषमा स्वराज,तीन घंटा पहले भी किया था ट्वीट

हिंदी में दिए गए अपने भाषण में सुषमा स्वराज ने संयुक्त राष्ट्र में कहा था कि ‘कश्मीर भारत का हिस्सा था, भारत का हिस्सा है और भारत का हिस्सा रहेगा’

आतंकवाद के मुद्दे पर भी सुषमा स्वराज ने कहा था कि, ‘दुनिया के कुछ देशों का आतंकवादियों को पालने का शौक हो गया है. ऐसे देशों को अलग-थलग करने का समय आ गया है. अगर आतंकवाद खत्म नहीं किया गया तो आने वाली पीढ़ी हमें माफ नहीं करेगी.

अपने लम्बे राजनीतिक करियर में सुषमा स्वराज कश्मीर के मुद्दे पर पाकिस्तान को आड़े हाथों लेती रहीं. उनके भाषणों की चर्चा हमेशा होती रही. नरेंद्र मोदी सरकार के पहले कार्यकाल में बतौर विदेश मंत्री उन्होंने विदेशों में बसे भारतीयों की भी खूब मदद की.

LIVE TV