इलाज के नाम पर करवाई नसबंदी, 3 आरोपियों पर केस दर्ज
नई दिल्ली। मध्य प्रदेश के अनूपपुर जिले में किशोर को इलाज के नाम पर गुमराह कर नसबंदी कराने वाले तीन लोगों के खिलाफ पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। फिलहाल अभी तक आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं हो पायी है।
पुलिस के अनुसार, चंगेरी गांव का 16 वर्षीय किशोर अक्सर बीमार रहा करता था। उसका संपर्क कोतमा अस्पताल के कुछ कर्मचारियों से हुआ तो वो उसे गुमराह करके जनवरी महीने में राजेंद्र ग्राम सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले गए और वहां उसका नसबंदी ऑपरेशन करा दिया।बाद में पीड़ित के परिजनों को जब इस बारे में पता चली तो उन्होंने थाने में शिकायत की और पुलिस अधीक्षक तक मामला पहुंचा, जिसके बाद पुलिस ने मामले की जांच की।
कोतमा थाने के प्रभारी समरजीत सिंह ने बताया कि किशोर को गुमराह कर नसबंदी कराने वाले अस्पताल के कर्मचारी सहित तीन लोगों के खिलाफ अंग को क्षति पहुंचाना और बधिया (नसबंदी) करने का प्रकरण धारा 326 के तहत दर्ज कर लिया गया है।
खबरों के मुताबिक नसबंदी करने के बाद उसे 2000 रूपए भी दिए गये थे, वह भी आरोपियों ने ही रख लिए थे।