इंटरनेशनल डांस डे पर मशहूर स्टार्स को ट्रिब्यूट देंगे गुरमीत
मुंबई | अभिनेता गुरमीत चौधरी शनिवार को सोशल मीडिया पर इंटरनेशनल डांस डे पर एक वीडियो साझा करेंगे, जिसमें वह प्रभु देवा, ऋतिक रोशन और गोविंदा सहित बॉलीवुड के प्रतिष्ठित डांसर सुपरस्टार्स को सम्मान देंगे। गुरमीत, प्रभुदेवा के ‘मुकाबला’, ऋतिक रोशन के ‘धूम मचा ले’, सलमान खान के ‘ओ ओ जाने जाना’ और गोविंदा के गीतों पर थिरकते नजर आएंगे।
गुरमीत ने कहा, “मैं हमेशा उनके अभिनय कौशल से प्रभावित रहा हूं। मैं हमेशा से उनके नृत्य का प्रशंसक रहा हूं। मैंने उनके गीतों को देखकर उनके जैसा नृत्या सीखा, इसलिए अंतर्राष्ट्रीय नृत्य दिवस उन्हें सम्मान देने के लिए छोटा-सा प्रयास है।”
गुरमीत ‘नच बलिए’ और ‘झलक दिखलाजा’ जैसे रियलिटी शोज का हिस्सा रह चुके हैं। इससे पहले वह ‘खामोशियां’, ‘वजह तुम हो’ जैसी फिल्मों में नजर आ चुके हैं।
इससे पहले उन्हें फिल्म ‘लाली की शादी में लड्ड दीवाना’ में देखा गया था।