
मुंबई : आलिया भट्ट फिल्म बद्रीनाथ की दुल्हनिया की सक्सेस को एन्जॉय कर रही हैं. साथ ही आलिया को जी सिने अवार्ड्स ने बेस्ट एक्ट्रेस के ख़िताब से नवाजा है. लेकिन जी सिने अवार्ड्स 2017 के मौके पर आलिया ऊप्स मोमेंट का शिकार हो गई हैं.
यह भी पढ़ें; आपने देखा रिंकू भाभी का ये वीडियो? पति को चारपाई में बांध सिखा रहीं रोमांस
आलिया ऊप्स मोमेंट
दरअसल आलिया को अवार्ड्स फंक्शन में डांस परफॉरमेंस देनी थी. आलिया अपने मेंटर करण जौहर को ट्रिब्यूट देना चाहती थी. जैसे ही आलिया ने परफॉर्म करना शुरू किया कुछ सेकेंड बाद उनकी विग का कुछ हिस्सा नीचे गिर गया. लेकिन आलिया ने ग्रेसफुली इस सिचुएशन को संभाल लिया और अपना परफॉरमेंस जारी रखा.
इससे यह बात साबित होती है कि आलिया हर मुश्किल में खुद को संभाल कर आगे बढ़ सकती हैं. परफॉरमेंस खत्म होने के बाद आलिया ने करण का शुक्रिया अदा करते हुए स्पीच दिया और उसके बाद वह स्टेज से नीचे आ गईं.
उन्होंने कहा कि करण उनके लिए बहुत मायने रखते हैं. वह करण जौहर को अपने पिता के समान समझते हैं.
हाल ही में रिलीज़ हुई फिल्म बद्रीनाथ की दुल्हनिया ने बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचाया हुआ है. आलिया और वरुण धवन की यह फिल्म दोनों के करियर के लिए काफी फायदेमंद साबित हुई है. यह फिल्म जल्द ही 100 करोड़ी क्लब में शामिल हो जाएगी.