
मुंबई : टीवी शो ‘द कपिल शर्मा शो’ में डॉक्टर मशहूर गुलाटी के किरदार से धमाल मचाने वाले सुनील ग्रोवर हर बार ऑडियंस और अपने फैंस को हैरान करते हैं. कपिल का कॉमेडी शो सुनील के बिना अधूरा है. सुनील ने रिंकू भाभी के रूप में सभी को चौंका दिया है. सुनील ने एक म्यूजिक वीडियो में काम किया है. रिंकू भाभी का वीडियो वायरल हो रहा है. इस वीडियो में सुनील ने व्यंग किया है, उसमें बहुत सी भारतीय महिलाओं के मन की असली बात छिपी हुई है! ये बात और है कि यह बात रिंकू भाभी के के ज़रिये बाहर आ रही है.
यह भी पढ़ें; गुजरे जमाने की सदाबहार अदाकारा का ये रूप कर देगा हैरान, नहीं पाएंगे पहचान
रिंकू भाभी का वीडियो
ये विडियो वन डिजिटल एंटरटेनमेंट औए एलीफैंट फिल्म्स द्वारा पेश किया गया है. यह सुनील का पहला ऑनलाइन सोलो वीडियो है.
सुनील ने गुत्थी बनकर लोगों के दिलों में अपने अलग पहचान बनाई है. वह जिस शो में नजर आते हैं वहां चार चाँद लग जाते हैं.
कॉमेडी के अलावा सुनील कई फिल्मों में भी नजर आ चुके हैं. सुनील ने अक्षय कुमार की फिल्म गब्बर में साथ काम किया है. सुनील ने इस फिल्म में पुलिसवाले का रोल निभाया है.