अगर सोना नहीं कर सकते अफोर्ड तो अक्षय तृतीया पर खरीदें ये ज्‍वेेलरी

आर्टिफिशियल ज्वेलरी लोगों के सामने एक बेहतर विकल्प के रूप में सामने आई है। अक्षय तृतीया पर अगर महिलाएं सोने के गहने को नहीं खरीद सकतीं तो अब परेशान होने की जरूरत नहीं है। आपके लिए इस अक्षय तृतीया पर हम लेकर आए हैं सोने की तरह दिखने वाली आर्टिफिशियल ज्वेलरी , जो सोने के गहनों के जैसी ही दिखती है। सबको मालूम है कि सोने का भाव आसमान को छू रहा है, जिसे खरीदना आम लोगों के बजट में नही हैै। सोने चांदी के बढ़ते भाव के कारण अब लोगों ने अपना रुख आर्टिफिशियल ज्वेलरी की तरफ कर दिया है। आर्टिफिशियल ज्वेलरी सोने की ज्वेलरी से काफी सस्ती है व इसमें अनेक डिजाइन व कलर बाजार में उपलब्ध भी हैं जो लोगों के मन को मोह लेते हैं।

आर्टिफिशियल ज्वेलरी

आर्टिफिशियल ज्वेलरी की बढ़ी मांग

आर्टिफिशियल ज्वेलरी भी सोने की ज्वेलरी की तरह ही बहुत बारीकी से तैयार की जाती है। इनके टूटने व खो जाने पर भी लोगों को ज्यादा दुख नही होता। हम आपको बताते हैं कि क्या कारण है कि महिलाओं का लगाव अचानक इन गहनों के प्रति इतना बढ़ गया है।
जैसे-जैसे महिलाएं पढ़-लिखकर अपने पैरों पर खड़ी हो रही हैं, उसी तादाद में नौकरी-पेशा महिलाओं की संख्या में भी बढ़ोतरी हो रही है। अब घर से बाहर निकलना है तो खुद को मेंटेन रखना भी जरूरी है।

इसलिए बढ़ा क्रेज

सोने के बढ़ते दामों ने जहां आम आदमी के गले को खाली कर दिया, वहीं अपराधियों की पौ बारह हो गई। महिलाओं के गले से गहने छीनने की घटनाओं ने लोगों को मजबूर कर दिया कि वे सोने की जगह किसी दूसरी ज्‍वेलरी को खरीदें। यही कारण है कि लोगों में इसका क्रेज बहुत बढ़़ गया है। ये गहनें महिलाओं के पर्स पर भी भारी नहीं बैठ रहे हैं। और चोरी हो जाने पर रोने धाेने का कोई टेंशन भी नहीं।

LIVE TV