40 लाख से अधिक रुपए के लेन-देन पर आरोपित की पिटाई, क्या है पूरा मामला…

रिपोर्ट- अमित बागलीकर

देवास राजेन्द्र पिता विजय सिंह दरबार के साथ फंड के पैसों को लेकर हुई मारपीट के बाद आरोपियों के खिलाफ सिविल लाइन थाने में अपराध दर्ज किया गया था। मामले को लेकर पुलिस ने त्वरित कार्यवाही करते हुए उज्जैन रोड़ इटावा क्षेत्र में आरोपियों को धर लिया जिसमे कुल पांच आरोपी पुलिस ने पकड़े है।

आरोपित की पिटाई

वही. कुछ आरोपी फरार बताए जा रहे है। आरोपियों पकड़ने के बाद उनका पुलिस ने जुलूस निकाला। इसके साथ ही अन्य आरोपियों की तलाशी के लिए इटावा क्षेत्र में पुलिस ने क्षेत्र मार्च किया और आरोपियों के घरों में भी सर्चिंग किया जहाँ आरोपी नहीं मिले वहीं किसी भी प्रकार से कोई सामान भी जब्त नही हो पाया। फिलहाल पुलिस ने पांच आरोपियों को गिफ्तार किया है, बाकी की तलाश जारी है।

इटावा में बुधवार  को पुलिस चौकी के पास सरेराह राजेंद्र सिंह नाम के व्यक्ति को इटावा के ही 15 से 20 गुंडों ने पेड़ से बांधकर जमकर मारपीट की। बताया जा रहा है की झारे बनाने रतन के परिवार से राजेंद्र सिंह का पैसों का लेनदेन था।

बाइक चोरी होने के बाद अब एफआईआर के लिए युवक लगा रहा चक्कर, VIP एरिया में हुई थी घटना

जिसके चलते विवाद हुआ विवाद इतना बढ़ा कि 15 से 20 लोगों ने मिलकर राजेंद्र सिंह को पहले तो जमकर पीटा, फिर पेड़ से बांध दिया। सारा घटनाक्रम इटावा पुलिस चौकी के पास हुआ। जब सब इंस्पेक्टर पवन यादव मौके पर पहुंचे तो उनसे भी झूमाझटकी की की गई। झारे बनाने वाले परिवार का क्षेत्र में दबदबा है।
पुलिस ने भी देर रात पलटवार करते हुए झारे बनाने वाले परिवार के 4-5 सदस्यों को गिरफ्तार किया और 15 से 20 लोगों पर धारा 307 के तहत प्रकरण दर्ज किया है।

बाईट- सीएसपी अनिल सिंह राठौर

 

 

 

LIVE TV