RSS ने कराया सर्वे, अगर अभी हुए चुनाव तो हार जाएगी बीजेपी

आरएसएस के सर्वेअहमदाबाद। पीएम मोदी के गढ़ कहे जाने वाले गुजरात में बीजेपी अपना वजूद खोती जा रही है। यह बात राष्‍ट्रीय स्वयंसेवक संघ के एक सर्वे के बाद सामने आयी है। आरएसएस के सर्वे में खुलासा हुआ है कि अगर गुजरात में आज चुनाव हो जाए तो भाजपा विधानसभा की 182 में से महज 60 सीटों पर सिमट कर रह जाएगी।

आरएसएस के सर्वे से मजबूर हो आनंदीबेन ने दिया इस्‍तीफा

इस सर्वे ने बीजेपी आलाकमान की नींद उड़ा दी है। क्‍योंकि अगर बीजेपी गुजरात में हार जाती है तो इसका संदेश पूरे देश में गलत जाएगा, जिस वजह से कई और राज्‍यों के चुनाव में भी उसे नुकसान झेलना पड़ सकता है। इस सर्वे से घबराई आरएसएस ने गुजरात की पहली महिला सीएम को इस्तीफा देने के लिए मजबूर किया, और उन्होंने सोमवार को पार्टी को अपना इस्तीफा सौंप दिया।

अब आरएसएस चाहती है कि बीजेपी कोई ऐसा चेहरे को सीएम का कैंडिडेट बनाए जिससे कि भाजपा गुजरात में फिर से अपनी खोई हुई साख वापस पा सके। इसके लिए जल्‍द ही विधायक दल की बैठक करवाई जाएगी, जिसमें सीएम कैंडिडेट के तौर पर ऐसे चेहरे को चुना जाएगा जो राज्‍य में बीजेपी की खस्‍ता हालत को सुधार सके।

आरएसएस ने यह सर्वे राज्य में दलित आंदोलन के बाद करवाने की सोची थी। सर्वे के लिए संघ प्रचारकों ने लोगों से फीडबैक लिया। सर्वे में यह भी सामने आया है कि ऊना की घटना के बाद दलितों ने बीजेपी से दूरी बना ली है।

इसके अलावा लोगों के बीच बीजेपी सरकार की छवि भी धूमिल हुई है।  पाटीदार आरक्षण और दलित आंदोलन की वजह से पार्टी की छवि को इतना नुकसान पहुंचा है। सर्वेक्षण के परिणाम से बीजेपी में हड़कम्‍प मच गया है।

LIVE TV