आम आम आदमी के बागी नेता ने थामा भाजपा का दामन, देखें क्या होगा पार्टी पर असर
नई दिल्ली। विधानसभा चुनावों से पहले पर नेताओं का पार्टी बदलने का दौर जारी हो गया है। इस बार हुए लोकसभा चुनावों में भी कई नेताओं ने पार्टिया बदली थी और अब होने वाले विधानसभा चुनावों से पहले ही नेता दमदार पार्टियों का दामन थामने में लग गए हैं।
बता दें कि इस क्रम में आम आदमी पार्टी के बागी नेता कपिल मिश्रा शनिवार को भारतीय जनता पार्टी में शामिल हो गए हैं। उन्होंने दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष मनोज तिवारी और विजय गोयल की मौजूदगी में पार्टी की सदस्यता ली।
आज सुबह करीब सुबह 11 बजे पार्टी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष और दिल्ली के प्रभारी श्याम जाजू और दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष मनोज तिवारी की मौजूदगी में विजय गोयल के अलावा और भी कई बड़े नेता मौजूद रहे।
गौरतलब है कि भाजपा में शामिल होने की पुष्टि कपिल मिश्रा ने शुक्रवार को अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर ही कर दी थी। कुछ दिनों पहले ही विधानसभा अध्यक्ष ने कपिल मिश्रा की सदस्यता रद्द करने का फैसला सुनाया था।
हल्द्वानी में प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने नशा के खिलाफ निकली पदयात्रा
बता दें कि काफी वक्त से कपिल मिश्रा की केजरीवाल सरकार से पटरी नहीं बैठ रही थी। वे दिल्ली सरकार में पूर्व मंत्री भी रह चुके हैं। लोकसभा चुनाव के दौरान भी कपिल मिश्रा पर आम आदमी पार्टी के खिलाफ काम करने का आरोप लगा था। उन्हें आप विधायक सौरभ मिश्रा की याचिका के बाद विधानसभा की सदस्यता से हटाया गया था।