हल्द्वानी में प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने नशा के खिलाफ निकली पदयात्रा

रिपोर्टर – अंकित साह   

हल्द्वानी: देवभूमि कहे जाने वाले उत्तराखंड राज्य में इन दिनों नशे  का कारोबार लगातार बढ़ रहा है , ही वजह है की युवा पीढ़ी नशे की ओर अग्रसर  होते जा रही है, वही प्रदेश में युवाओं को  नशे  की ओर रोकने के लिए आज हल्द्वानी में प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने कांग्रेस कार्यकर्ताओं, सामाजिक संगठन और  स्कूली बच्चों  के साथ मिलकर हल्द्वानी के बुद्ध पार्क से  झंडा पार्क तक पदयात्रा निकली|

हल्द्वानी में प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने नशा के खिलाफ निकली पदयात्रा

हरीश रावत ने कहा की प्रदेश में  जिस तरह नशा का प्रयोग युवा पीढ़ी जायदा कर रही है उसको देखते हुए आज जन जागरूकता के तहत  हमने ये यात्रा निकली है| क्योकि राज्य का ऐसा कोई जिला नहीं बचा जहाँ ड्रग्स का प्रचलन नहीं होता हो और स्मैक सहित अन्य नशे  के पदार्थो  ने प्रदेश के युवाओ को बर्बाद किया है जो की उत्तराखण्ड  के लिए घातक  है|

मध्य प्रदेश में अंधे होने पर मिल रहे 20 हजार रुपए, जानें क्या है मामला

हल्द्वानी में प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने नशा के खिलाफ निकली पदयात्रा

इस लिए यह यात्रा निकाली है  ताकि युवा पीढ़ी नशे से दूर रहे,  और साथ ही उन्होंने कहा की यह यात्रा हम ही नहीं बल्कि नसे को रोखने के लिए कई संघटन कार्य कर रहे है|

अगर हो चुके हैं रोज़ के खाने से बोर तो बना लें इस आसान सी रेसिपी से “पनीर आलू कोफ्ता करी”

स से उत्तराखंड में नशे की गिरफ्तर से युवा पीढ़ी बाहर  निकल सके, वही उन्होंने कहा की मैंने  खुद अपने लिए 101 पद  यात्रा तय की है जो पुरे प्रदेश में चलेगी|

LIVE TV