ऐसे पता करें कि कहीं आपके रूम में भी तो नहीं है कोई सीक्रेट कैमरा…
ऐसे मामलों की कोई कमी नहीं है जब किसी महिला या कपल की निजी गतिविधियों को चोरी-छुपके रिकॉर्ड कर अश्लील साइट्स पर अपलोड कर दिए जाते हैं।
बाथरूम, चेंजिंग रूम, होटल रूम आदि निजी जगहों पर कई बार हिडेन कैमरा लगा दिए जाते हैं, ताकि वे आपकी निजी गतिविधियों को रिकॉर्ड कर उसका गलत इस्तेमाल कर सकें।
ऐसा करने वाले अपराधी या तो ऐसी वीडियोज़ को अश्लील साइट पर डाल देते हैं या फिर वे इनके ज़रिए लोगों को ब्लैकमेल कर तरह-तरह की डिमांड करते हैं।
लेकिन आज हम आपको कुछ खास उपाय बताने जा रहे हैं, जिसे प्रयोग में लाकर आप ऐसे खतरों से बच सकते हैं।
निजी जगहों पर लगाए जाने वाले कैमरे काफी छोटे होते हैं, जो आसानी से पकड़ में नहीं आते।
होटल के रूम, बाथरूम, चेंजिंग रूम में इन कैमरों को ऐसी जगहों पर फिट किया जाता है..ताकि इन पर किसी की नज़र न पड़े। सामने आए मामलों में देखा गया है कि हिडेन कैमरा आमतौर पर शीशे के पीछे, दरवाजों और खिड़कियों, लैंप, पंखे, गुलदस्ते, स्मोक डिटेक्टर आदि जगहों पर लगाए जाते हैं।
यदि आप कभी भी किसी होटल के रूम में अपने पार्टनर के साथ जाते हैं तो इस बात को लेकर सावधानी बरतना काफी ज़रूरी होता है।
किसी भी प्रकार की अप्रिय घटनाओं से बचने के लिए सबसे पहले तो आपको होटल के रूम में चारों ओर घूम कर इस बात का पता लगाना होगा कि कहीं कोई हिडेन कैमरा तो फिट नहीं किया गया है।
इसके अलावा हिडेन कैमरा ढूंढने के लिए एक और तरीका है। आप होटल के जिस कमरे में अपने पार्टनर के साथ ठहरे हैं, उस कमरे की सभी लाइटें बंद कर दें। लाइटें बंद करने के बाद एक बार पूरे कमरे में नज़रें दौड़ा लें।
वन्दे मातरम पर कमलनाथ ने ले लिया यू-टर्न, अपने बयान पर दी सफाई…
यदि कमरे में कहीं भी आपको कोई रोशनी दिखाई दे, तो वहां जाकर उस चीज़ की एक बार जांच भी कर लें। कई मामलों में देखा गया है कि होटल के कमरों में नाइट विज़न कैमरा फिट कर दिए जाते हैं, जिनमें एलईडी लाइट लगी होती हैं।
आमतौर पर ये लाइट लाल रंग की होती है। यदि आप कमरे की सभी लाइटें बंद कर देंगे तो ऐसे कैमरों को पकड़ा जा सकता है।