आतंकियों ने नवाज शरीफ से कहा, हम लाहौर में घुस चुके है

nawaz-sharif_569378a5cf4b8एजेन्सी/इस्लामाबाद। पाकिस्तान के लाहौर में हुए आतंकी हमले के बाद आतंकियों ने पीएम नवाज शरीफ को संदेश दिया है कि वो लाहौर में घुस चुके है। रविवार को हुए इस आत्मघाती हमले में 72 लोगों की जानें जा चुकी है और 300 के करीब लोग घायल हुए है। पाकिस्तानी जांच एजेंसी ने आतंकियों की तलाश शुरु कर दी है। इस हमले की जिम्मेदारी पाकिस्तान तालिबान से अलग हुए आतंकी संगठन जमात-उल-एहरार ने ली है। आतंकी संगठन के प्रवक्ता एहसानुल्लाह एहसान ने बताया कि हमारा टारगेट इसाई थे। हम नवाज को यह संदेश देना चाहते थे कि हम लाहौर में घुस चुके है। यह आतंकी संगठन 2014 में हुए कई हमलों की जिम्मेदारी ले चुका है। लाहौर के गुलशम-ए-इकबाल पार्क में हुए हमले के बाद भारतीय पीएम नरेंद्र मोदी ने अपने पाकिस्तानी समकक्ष से फोन पर बात की। मोदी ने इश आतंकी हमले पर अपनी संवेदना व्यक्त की और कहा कि आतंक के खिलाफ लड़ाई में समझौता नहीं करना चाहिए। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि यह एक आत्मघाती हमला था। हमलावर ने अपने बेल्ट से विस्फोटक को बांध रखा था। हमलावर ने अपने बेल्ट में 10 किलो विस्फोटक बांध रखी थी। हमले के बाद इलाके में सेना की तैनाती कर दी गई है। रविवार और ईस्टर होने के कारण पार्क में काफी भीड़ थी। सिक्योरिटी ने इलाके में सर्च ऑपरेशन शुरु कर दिया है। मोदी ने ट्वीट कर कहा कि लाहौर में हुए विस्फोट के बारे में सुना। मैं इसकी दृढ़ता से निंदा करता हूँ। मृतक के परिजनों व घायलों से गहरी संवेदना व्यक्त करता हूँ।

LIVE TV