आज होगा फैसला, हिलेरी बोलीं – ‘अच्छे दिन’ आएंगे, ट्रंप ने अमेरिका को अमीर बनाने का किया वादा
वॉशिंगटन। अमेरिका के अगले राष्ट्रपति के लिए आज वोट पड़ रहे हैं। डेमोक्रेटिक पार्टी से उम्मीदवार हिलेरी क्लिंटन और रिपब्लिकन उम्मीदवार डोनाल्ड ट्रंप के बीच कांटे की टक्कर है। दोनों में से कोई भी अमेरिका का नया राष्ट्रपति बन सकता है। दोनों ने अपनी आखिरी रैली में कहा, ‘अमेरिका, घर से बाहर निकलो और वोट करो।’ अमेरिका में वोटिंग से ठीक पहले हिलरी ने जहां पेंसिलवेनिया के फिलाडेल्फिया में अपनी अंतिम रैली की, वहीं ट्रंप ने न्यू हैंपशर को इसके लिए चुना।
फिलाडेल्फिया में करीब 40,000 की भीड़ के सामने शक्ति प्रदर्शन हुआ। हिलरी के पीछे उनका परिवार था, बिल क्लिंटन और चेल्सी क्लिंटन। हिलरी के साथ बराक ओबामा और अमेरिका की फर्स्ट लेडी मिशेल ओबामा ने भी स्टेज शेयर किया। हिलरी ने अंतिम रैली में जमकर मतदाताओं को अपनी ओर खींचने की कोशिश की, पर ट्रंप ने केवल तीन लाइन में अपनी बात खत्म कर दी।
हिलरी ने अपनी अंतिम रैली में कहा कि उन्हें पूरा भरोसा है कि अमेरिका के बेहतरीन दिन अभी आने वाले हैं। हिलरी ने डॉनल्ड ट्रंप को लूज कैनन कहा। उन्होंने लोगों से कहा कि आपको तय करना है कि एक ताकतवर नेतृत्व चाहिए या लूज कैनन जो किसी भी चीज को रिस्क पर रख सकता है।
ट्रंप ने न्यू हैंपशर में चुनाव का आखिरी संबोधन किया। हिलरी से इतर ट्रंप ने मात्र 3 लाइन में अपनी बात कह दी। रिपब्लिकन उम्मीदवार ट्रंप ने कहा, ‘ हम उस बदलाव से बस एक दिन पीछे हैं, जिसका इंतजार आप अपनी पूरी जिंदगी से कर रहे हैं। मैं आपके साथ हूं, आपके लिए लड़ूंगा और आपके लिए जीतूंगा। हम एक साथ एक बार फिर अमेरिका को अमीर, ताकतवर, सुरक्षित और महान बनाएंगे। अमेरिका वोट दो।’
दोनों ही पार्टियों के उम्मीदवारों के बीच कांटे की टक्कर बताई जा रही है। अभी नतीजों के बारे में कोई भी अनुमान लगाना गलत होगा। बस थोड़े ही समय में हम सब के सामने दुनिया के सबसे शक्तिशाली देश का नया राष्ट्रपति होगा।