
नई दिल्ली। कोरोना की वजह से पूरे देश में लॉकडाउन जारी है ऐसे में कई लोग इधर उधर फंस गए हैं। ऐसे लोगों को कुछ राहत देने का सरकार ने फैसला लिया है। जिसके मद्देनजर आज से दिल्ली से 15 शहरों के लिए ट्रेन चलेगी। आज कुल 30 ट्रेनें चलेगी। कुछ कल तो कुछ परसों से चलेगी।
नई दिल्ली-हावड़ा-नई दिल्ली स्पेशल ट्रेन
नई दिल्ली से हावड़ा के लिए प्रतिदिन ट्रेन चलेगी। 12 मई को हावड़ा से शाम 4:50 पर रवाना होकर अगले दिन सुबह 10 बजे नई दिल्ली पहुंचेगी। नई दिल्ली से यह ट्रेन शाम 4:55 बजे चलेगी और हावड़ा अगले दिन सुबह 9:55 पर पहुंचेगी। आसनसोल जंक्शन, धनबाद, गया, पंडित दीन दयाल उपाध्याय जंक्शन, प्रयागराज और कानपुर सेंट्रल पर दोनों दिशाओं में रुकेगी।
बिहार के राजेंद्र नगर से 12 मई से प्रतिदिन शाम 7 बजे चलकर अगले दिन सुबह 7:40 बजे नई दिल्ली पहुंचेगी। नई दिल्ली से 13 मई से प्रतिदिन शाम को 5:15 बजे चलेगी और अगले दिन सुबह 5:30 बजे राजेंद्र नगर स्टेशन पहुंचेगी। यह ट्रेन रास्ते में पटना जंक्शन, पंडित दीन दयाल उपाध्याय जंक्शन, कानपुर सेंट्रल पर रुकेगी।
पिछले 24 घंटे में कोरोना के 3604 नए मामले आए सामने, 70,000 के पार पहुंचा आंकड़ा…
नई दिल्ली-डिब्रूगढ़-नई दिल्ली
नई दिल्ली से डिब्रूगढ़ के लिए यह ट्रेन 12 मई से शाम 4 बजकर 10 मिनट पर चलेगी। वापसी में डिब्रूगढ़ से 14 मई को चलेगी। रास्ते में यह ट्रेन दीमापुर, गुवाहाटी, न्यू जलपाईगुड़ी, कटिहार, बरौनी, दानापुर, पंडित दीन दयाल उपाध्याय जंक्शन, प्रयागराज, कानपुर सेंट्रल ठहरेगी।