आज फिर हो गयी महात्मा गांधी की हत्या, देखें कौन है ये महिला जिसने मारी गोली…
एक तरफ जहाँ आज गाँधी जी की पुण्यतिथि पर पूरा देश उनको श्रद्धांजलि अर्पित कर रहा है वहीँ कुछ लोगों ने इसको कुछ अलग ही तरीके से पेश किया।
यहाँ एक वीडियो वायरल हुआ है जिसमें एक युवती गाँधी जी के पुतले को गोली मारते दिखाई दे रही है।
हिंदू महासभा की राष्ट्रीय सचिव पूजा शकुन पांडे ने एक कृत्रिम बंदूक का इस्तेमाल करके गांधी के पुतले को गोली मारी। पुतले से ‘खून’ भी बहाया गया। इसके अलावा उन्होंने गोडसे को माला पहनाई और गांधी की हत्या की याद में मिठाई भी बांटी।
30 जनवरी 1948 को नई दिल्ली में बिड़ला हाउस के परिसर में की गई थी। अहिंसा को अपना सबसे बड़ा हथियार बनाकर अंग्रेजों को देश से बाहर का रास्ता दिखाने वाले महात्मा गांधी खुद हिंसा का शिकार हुए।
वह उस दिन भी रोज की तरह शाम की प्रार्थना के लिए जा रहे थे। उसी समय गोडसे ने उन्हें बहुत करीब से गोली मारी और साबरमती का संत ‘हे राम’ कहकर दुनिया से विदा हो गया।
बापू की हत्या के मामले में नाथूराम गोडसे सहित 8 लोगों को साजिश में आरोपी बनाया गया था।
47 सालों से मकबरे में हो रही थी भगवान शिव की पूजा, सच्चाई जानकर उड़ गए सबके होश…
अंत में बचे 5 अभियुक्तों में से तीन- गोपाल गोडसे, मदनलाल पाहवा और विष्णु रामकृष्ण करकरे को आजीवन कारावास हुआ, जबकि दो- नाथूराम गोडसे व नारायण आप्टे को फांसी दी गई।
कोर्ट में नाथूराम गोडसे द्वारा दिए गए बयान के अनुसार जिस पिस्तौल से गांधी को मारा गया वह उसने दिल्ली में एक शरणार्थी से खरीदी थी। 15 नवम्बर 1949 को गोडसे को अम्बाला जेल में फांसी दे दी गई।