सोमवार के दिन क्षौरकर्म अर्थात बाल, दाढ़ी काटने या कटाने से पुत्र का अनिष्ट होता है। शिवभक्ति को भी हानि पहुंचती है इसलिए सोमवार को न तो बाल और न ही दाढ़ी कटवाएं।
शक सम्वत: 1938
विक्रम सम्वत: 2073
ऋतु : शरद
आयन : दक्षिणायन
पक्ष : कृष्ण
तिथि : नवमी
नक्षत्र : स्वाती
संवत्सर : दुर्मुख
योग : शुभ
सूर्योदय : 06:00
सूर्यास्त : 05:27
राहुकाल : सुबह 07:26 से 08:52
दिशाशूल: सोमवार को पूर्व दिशा का दिशाशूल होता है।
अश्लेषा नक्षत्र रात्रि 9 बजकर 31 मिनट तक उपरांत मघा नक्षत्र का आरंभ। शुभ योग सायं 7 बजकर 55 मिनट तक उपरांत शुक्ल योग का आरंभ। गर करण मध्याह्न 12 बजकर 30 मिनट तक उपरांत विष्टि करण का आरंभ।
चन्द्रमा रात्रि 9 बजकर 31 मिनट तक कर्क उपरांत सिंह राशि पर संचार करेगा। आज ही भद्रा 24/46 से। वैधृति महापात प्रारंभ 5 बजकर 39 मिनट से अर्धरात्रोत्तर 12 बजकर 47 मिनट तक।