आखिर क्यों एक पिता अपनी ही बेटी से कर ली शादी
एजेन्सी/ अपनी बेटी की धूम-धाम से शादी कर उसे विदा करना हर पिता का सपना होता है. इस सपने को साकार करने के लिए वो अपनी नन्ही परी के जन्म लेते ही धीरे-धीरे इस दिन की तैयारी करने में जुट जाता है. बेटी शादी लायक हो जाती है तो उसके लिए सही हमसफर ढूंढने के लिए पिता जमीन आसमान एक कर देता है ताकि नाजो से पली बेटी को शादी के बाद किसी भी तरह की परेशानी न हो. लेकिन एक पिता ऐसा भी है जिसने अपनी ही बेटी से शादी कर ली, वो भी तब जब मासूम बेटी को शादी क्या बल्कि रिश्तों तक की समझ नहीं है. आगे पढ़ें, कहां का है ये चौंकाने वाला मामला…
ये चौंकाने वाला मामला इंग्लैंड का है. जहां एक पिता खुद अपनी बेटी के सपनों का राजकुमार बनकर उससे शादी करने के लिए तैयार हुआ. बेटी के लिए भी नई ड्रेस लाई गई फिर शादी का निमंत्रण परिवार के सभी लोगों को भेज दिया गया. आगे पढ़ें, मां की आंखों के सामने हुई शादी…
दरअसल, एंडी बर्नार्ड की बेटी पॉपी को ब्रेन कैंसर है, और डॉक्टरों का कहना है कि वो कुछ ही दिनों की मेहमान है. इस बात ने एंडी और मां सैमी को हिला कर रख दिया. एंडी ने कहा कि बेटी के जन्म लेने के बाद उन्होंने वादा किया था कि वो अपनी प्रिंसेस की धूमधाम से शादी करेंगे. एंडी का कहना है कि कभी सोचा नहीं था कि यह इस तरह से होगा. लेकिन मैं अपनी बेटी को किया वादा पूरा करना चाहता था और इसलिए मैंने और सैमी ने ये वैडिंग प्लान बनाया ताकि हम सब उसे आखिरी खुशी दे सकें. आगे पढ़ें, जब 12 साल बाद पिता से हुई मुलाकात और उस रात बेटी ने खो दी अपनी वर्जिनिटी…
पॉपी के केस में जहां एक पिता ने अपनी मौत के मुंह में जाती बेटी को दिया वादा पूरा करने के लिए शादी की, वहीं अमेरिका में एक बेटी ने अपने ही पिता से अट्रेक्ट होकर अपनी वर्जिनिटी खो दी. यहां तक कि अब दोनों शादी और परिवार को आगे बढ़ाने की तैयारी भी कर रहे हैं. आगे पढ़ें, क्या हुआ था उस रात…
एक अंग्रेजी अखबार के मुताबिक, अमेरिका में रहने वाली एक युवती का जन्म उसके पिता और मां के बीच हुए वन नाइट स्टैंड से हुआ. कुछ सालों बाद ब्रेकअप के बाद मां और पिता अलग हुए, जिसके बाद दोनों ने एक-दूसरे को पलट कर नहीं देखा. जब बेटी 16 साल की हुई तो फेसबुक के जरिए उसकी मुलाकात फिर से अपने बायोलॉजिकल पिता से हुई. जिसके बाद दोनों एक-दूसरे से मिले और पहले ही हफ्ते में दोनों के बीच अट्रेक्शन इतना बढ़ा कि दोनों में फिजिकल रिलेशन बन गए. आगे पढ़ें, मां को नहीं पता रिश्ते के बारे में…
इसके बाद दो साल तक दोनों डेट करते रहे और अब वो शादी की तैयारी कर रहे हैं. युवती का कहना है कि वो अपनी मां को भी ये खबर तब देगी जब उनकी शादी हो जाएगी. तब वो खुलकर अपनी मां के सामने अपने इस रिश्ते को स्वीकार करेगी और अगर वो मिलना चाहेंगी तो हम दोनों ही उनसे मिलेंगे और अपने बच्चों से भी उनको मिलवाएंगे.