आईपीएल की नीलामी में किंग्स इलेवन पंजाब का रहेगा जलवा, इन खिलाड़ियों पर लगा सकती है बड़ा पैसा
किंग्स इलेवन पंजाब इस बार के आईपीएल में नयी टीम के साथ दिख सकती है। आईपीएल 2021 की टीम के लिए नए नामो की चर्चा भी है और इसका जल्दी ही ऐलान हो सकता है। किंग्स इलेवन पंजाब ने अपने कोच अनिल कुंबले और कप्तान केएल राहुल पर भरोसा जताया है और उनके साथ ही 2021 के नए सत्र में उतरने का फैसला किया है। बता दे कि नीलामी से पहले टीम ने अपने कई बड़े खिलाड़ियों के नाम रिलीज भी कर दिये है।

किंग्स इलेवन पंजाब की टीम
बल्लेबाज: केएल राहुल (कप्तान और विकेटकीपर), मयंक अग्रवाल, क्रिस गेल, मनदीप सिंह, प्रभसिमरन सिंह, निकोलस पूरन (विकेटकीपर), सरफराज खान
ऑलराउंडर: दीपक हुड्डा
स्पिनर: मुरुगन अश्विन, रवि बिश्नोई, हरप्रीत बराड़
तेज गेंदबाज: मोहम्मद शमी, अर्शदीप सिंह, इशान पोरेल, दर्शन नलकंडे, क्रिस जोर्डन