
नई दिल्ली। टेलिकॉम इंडस्ट्री की दो दिग्गज कंपनियां वोडाफोन और आइडिया अपने यूजर्स को रिचार्ज के लिए प्रेरित करने के उद्देश्य से “न्यू ईयर ऑफर” लेकर आई हैं। इसके तहत कंपनी रिचार्ज के दौरान कैश बैक की तरह अमेज़न पे वाउचर की सुविधा दे रही है।
बताया जा रहा है कि सब्सक्राइबर को रीचार्ज कराने पर 30 रुपये का अमेज़न पे वाउचर दिया जाएगा। वाउचर की राशि उपयोग करने के लिए मोबाइल या डीटीएच रीचार्ज का उपयोग किया जा सकता है।
इसके अलावा इस राशि को बिजली का भुगतान करने में भी उपयोग में लाया जा सकेगा। कंपनी द्वारा यूजर्स को बिजली का बिल भुगतान करने का विकल्प दिया जाएगा।
बता दें नए ऑफर का फायदा पाने के लिए ग्राहकों को कम से कम 95 रुपये का रीचार्ज कराना होगा। हालांकि, अमेज़न पेज वाउचर के साथ ग्राहकों के लिए 95 रुपये का रीचार्ज प्रभावी तौर पर 65 रुपये का हो जाएगा।
खबरों के मुताबिक़ न्यू ईयर ऑफर के तहत, वोडाफोन आइडिया अपने उन सभी ग्राहकों को 30 रुपये का अमेज़न पे वाउचर देगी जो कम से कम 95 रुपये का रीचार्ज कराते हैं। यह जानकारी टेलीकॉमटॉक ने दी है। जैसा कि हमने आपको पहले बताया, इस वाउचर को Amazon।in के ज़रिए इस्तेमाल में लाया जा सकेगा।
बता दें इस साल जुलाई महीने में Vodafone ने अमेज़न इंडिया के साथ साझेदारी की थी। इसके तहत वोडाफोन के प्रीपेड सब्सक्राइबर को अमेज़न प्राइम सब्सक्रिप्शन खरीदने पर 50 प्रतिशत डिस्काउंट मिलता था। दूसरी तरफ, यह टेलीकॉम कंपनी वोडाफोन रेड पोस्टपेड प्लान इस्तेमाल करने वाले हर ग्राहक को अमेज़न प्राइम मेंबरशिप दे रही है।
शो ‘बिग बॉस’ की कंटेस्टेंट का पीछा करने वाला शख्स गिरफ्तार
गौर करने वाली बात है कि वोडाफोन के साथ आइडिया के सभी ग्राहकों के पास Amazon Pay वाउचर पाने का मौका होगा। दोनों ही कंपनी के प्रीपेड ग्राहकों को कम से कम 95 रुपये का रीचार्ज कराना है। बताया जा रहा है कि यह ऑफर केवल 10 जनवरी तक ही उपलब्ध है।