
कुलगाम के गोपालपोरा गांव में मंगलवार देर रात आतंकवादियों और सुरक्षाबलों के बीच मुठभेड़ शुरू हो गई। मुठभेड़ में 34राष्ट्रीय राइफल्स और एसओजी के जवान संयुक्त रूप से जुटे हैं। एसएसपी कुलगाम ने दो से तीन आतंकवादियों के फंसे होने की पुष्टि की है।
बता दें कि, इससे पहले दिन में दक्षिण कश्मीर के शोपियां में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ हुई थी। सुरक्षाबलों ने दो से तीन आतंकियों को घेर लिया था।
देश की सरकार चुनना जनता का हक है, हम कुछ नहीं कह सकते- सुप्रीम कोर्ट
जानकारी के अनुसार, दक्षिण कश्मीर के शोपियां के यारवां के वन क्षेत्र में आतंकवादियों और सेना की संयुक्त टीम के बीच मुठभेड़ हुई थी। इससे पहले दक्षिणी कश्मीर के शोपियां पुलिस थाने पर सोमवार की रात आतंकियों ने ग्रेनेड हमला किया था। हालांकि, ग्रेनेड थाने की बाउंड्री से गिरकर फट गया था। इसमें किसी प्रकार का नुकसान नहीं हुआ था।