- अस्पताल के बाहर नाले में मिला नवजात बच्चे का शव,सरकारी दावे हो रहे हवाई
बहराइच : सरकार द्वारा मातृ शिशु सुरक्षा एवं जननी सुरक्षा के नाम पर चलाई जा रही योजनाओं का पोल सामने आ गया है जिसके बारे में किये जा रहे सारे दावे बहराइच जैसे पिछड़े हुए तराई के इलाके में आज देखने को मिला जहां जिला चिकित्सालय के गेट पर बह रहे गन्दे नाले में आज एक नवजात बच्चे का शव बरामद हुआ है।बच्चा इस नाले में कहाँ से आया और कैसे आया ये एक रहस्य बन कर रह गया है।पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर आवश्यक कार्यवाही प्रारम्भ कर दी है।उल्लेखनीय है कि जननी सुरक्षा एवं मातृत्व शिशु सुरक्षा जैसी योजनाओं के माध्यम से पानी की तरह सरकारी पैसा बहाया जा रहा है परन्तु इन सब के बावजूद आये दिन हमारे अस्पतालों में शिशु सुरक्षा और जननी सुरक्षा को लेकर बरती जाने वाली लापरवाहियों को लेकर सामान्य जनता और चिकित्सा कर्मियों के बीच मारपीट तो होती ही रहती है परन्तु इसके आलावा आये दिन लावारिश हालातों में नवजात शिशुओं को भी बरामद किया जाता रहा है परन्तु शायद हमारा चिकित्सा विभाग इस बात के लिए गम्भीर नही हो रहा है कि आखिर ये बच्चे कहाँ से आ रहे हैं और कौन वह लोग हैं जो अपने इन कलेजे के टुकड़ों को किन परिस्थितियों में इस तरह फेंकने पर मजबूर होते हैं।जिला चिकित्सालय और वहाँ के काम काज पर यहाँ कोई प्रतिक्रिया का समय नही है लेकिन इतना अवश्य इशारा दिख रहा है कि कहीं नहीं हमारा चिकित्सा तन्त्र समाज के ऐसे घृणित लोगों को सहयोग कर रहा है जो अपने काले कारनामो की सजा इन मासूमों को दे रहे हैं।आज की ये घटना इस इलाके में कोई पहली बार नही दिखाई दी है,इससे पहले भी बहुत से नवजात बच्चों को अस्पताल व उसके आस पास के इलाकों से बरामद किया जा चुका है परन्तु कार्यवाही के नाम पर स्थिति शून्य रही है।जिला अस्पताल के आस पास बहुत से प्राइवेट नर्सिंग होम भी संचालित हैं और इस दिशा में जिला अस्पताल से लेकर नर्सिंग होम के डॉक्टर व कर्मचारी पैसों के लिए कुछ भी करने के लिए मशहूर हैं।लोगों का ये मानना है कि चिकित्सकों के लिए अवैध तरीकों से धन कमाने के लिए बहराइच किसी वरदान से कम नही जिसकी ओर स्वास्थ विभाग से लेकर आय कर विभाग तक के लोगों की आँखों पर काला चश्मा चढ़ा है और उन्हें कुछ दिखाई नही देता जबकि हमारी पुलिस अपने कारनामों से पहले ही विवादों में रहती है और धरती के भगवान कहे जाने वाले ये डॉक्टर्स इंसानियत को अपने घर की खूंटी में टाँग कर अपने कार्यों का सम्पादन कर रहे हैं।इस नवजात शिशु की बरामदगी लोगों के लिए चर्चा का विषय बना रहा और कौतूहलता भी कि आखिर कौन है वह जालिम दम्पत्ति जो इन्हें जन्म देने में तो आये रहता है लेकिन इनके बोझ उठाने से क्यों मुंह मोड़ लेता है।