मेरठ: अवैध कॉम्पलेक्स ढहाने के दौरान हादसा, चार की मौत
मेरठ : एक अवैध कॉम्पलेक्स ढहाने के दौरान मलबे में कई लोग दब गए। मलबे के नीचे दबकर अब तक चार लोगों की मौत हो गयी। हालांकि बचाव कार्य जारी है।
मेरठ के थाना सदर बाजार क्षेत्र शनिवार सुबह शहर में अवैध कॉम्पलेक्स को भारी पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों की मौजूदगी में गिराया गया, कार्यवाई के दौरान कई लोग मलबे में दब गये।
इनमें से चार की मौत हो गयी। घायलों की संख्या का पता नहीं चल पाया है। लोगों के दबे होने की खबर पाते ही अधिकारी मौके से भाग गए।
रेस्क्यू के लिए नेशनल डिसास्टर रिस्पॉन्स फोर्स (एनडीआरएफ) की टीम पहुंची है। मामले की सुचना पाते ही जिलाधिकारी भी घटनास्थल का जायजा लेने पहुंचे हैं। मलबे से लोगों को निकालने का काम जारी है।