अम्बेडकर जयन्ती के अवसर पर हरिद्वार में १४ अप्रैल को शराब और अन्य नशीली पदार्थ बंद

download (9)हरिद्वार  । अम्बेडकर जयन्ती के अवसर पर कानून एवं लोक शान्ति बनाये रखने के दृष्टिकोण से जिलाधिकारी हरबंस सिंह चुघ ने दिनाॅक 14.04.2016 को जनपद हरिद्वार की समस्त देशी/विदेशी मदिरा एवं बियर के थोक एवं फुटकर बिक्री के अनुज्ञापन, समस्त बार अनुज्ञापन,एफ0एल09/9ए, विकृत सुरा के थोक व फुटकर बिक्री के अनुज्ञापन तथा भांग के अनुज्ञापन पूर्णंतया बन्द रखने के आदेश दिये हैं। इस बन्दी का कोई प्रतिफल अनुज्ञापियों को देय नही होगा।

 हरिद्वार । जनपद में अर्द्धकुंभ मेला चलने एवं दिनाॅक 13 अप्रैल 2016 को बैशाखी स्नान पर आवागमन बढ़ने व मार्गाें में काफी भीड़ होने के दृष्टिगत जिलाधिकारी हरबंस सिंह चुघ द्वारा 13 अप्रैल 2016 को नगर क्षेत्र हरिद्वार एवं नगर क्षेत्र हरिद्वार के निकटतम स्थित समस्त शिक्षण संस्थान शासकीय/अशासकीय/निजी विद्यालय (हिन्दी/अंग्रेजी माध्यम) एवं शैक्षिक संस्थानों में विशेष अवकाश घोषित किया गया है। यह जानकारी मुख्य शिक्षा अधिकारी अजय कुमार नौडियाल द्वारा दी गयी।

हरिद्वार । ले.कर्नल (अव.प्रा.) चन्द्रपाल सिंह नेगी द्वारा अवगत कराया गया कि जिला सैनिक कल्याण एवं पुनर्वास कार्यालय हरिद्वार में वाहन चालक के एक रिक्त पद हेतु सेना के तीनों अंगों के जवान अथवा एन.सी.ओ. या उनके समकक्ष सेवानिवृत्त सैनिक जिन्होंने कम से कम 05 वर्ष तक वाहन चालक का कार्य किया हो और सिविल वाहन चलाने का लाईसेन्स रखते हों तथा चिकित्सीय आधार पर पूरी तरह सक्षम हों,से दिनाॅक 25 अप्रैल 2016 तक जिला सैनिक कल्याण कार्यालय हरिद्वार में आवेदन पत्र आमंत्रित किये गये हैं।