इस हसीना ने कपड़ों के नीचे छिपा रखा है बड़ा दर्द, फोटो देख कांप जाएगी आपकी रूह

अम्बर फोरिलमोटापा एक आम समस्या है लेकिन जब यह हद से बढ़ जाता है तो इंसान को आलोचनाओं का शिकार बना देता है। कई लोग ऐसे होते हैं जो इसे ईश्वर की देन का नाम दे देते हैं। लेकिन वहीं बहुत से ऐसे भी हैं जो आलोचनाओं के चलते अवसाद में चले जाते हैं। ऐसा ही कुछ हाल है अमेरिका में कैलिफोर्निया की रहने वाली 22 साल की अम्बर फोरिल का। 181 किलो वजन वाली इस लड़की ने अपना वजन 108 किलों तक कम कर लिया है फिर भी वह खुश नहीं है और दुनिया से मदद मांग रही है।

अम्बर ने एक वेबसाइट को बताया कि वो अपनी पूरी लाइफ मोटापे से परेशान रही है। इतना ही नहीं मोटापे के कारण वो अपना सेल्फ कॉन्फिडेंस भी खो चुकी थीं।

आपको जानकर आश्चर्य होगा कि एक समय उनका वजन 181 किलो तक पहुंच गया था। करीब एक साल तक डाइट कंट्रोल और सर्जरी की बदौलत अम्बर का वजन 77 किलो वजन कम हो गया।

इसके बाद भी वो उसके ऊपर वजन कम करने का जुनून सवार ही रहा और कुछ समय बाद उसने 31 किलो और वजन कम कर लिया। इसके बावजूद भी वो अपनी लाइफ से खुश नही है।

अम्बर ने सोशल साइट फेसबुक पर लिखा कि मैं अपने गोल को पाने में कामयाब हो गई। लेकिन सर्जरी और वजन कम होने के कारण मेरे पेट का स्किन इतना भद्दा और ढीला दिखने लगा है कि मैं खुद डर गई हूं।

अम्बर का कहना है कि झुर्रीदार स्किन का इलाज कराने के लिए उन्हें करीब 19 लाख रुपए की जरूरत है।

उनका कहना है कि जब भी मैं अपनी फोटो क्लिक करती हूं तो अपना बॉडी ट्रांस फॉर्मेशन देखकर मैं खुश हो जाती हूं, लेकिन जैसे ही मेरी नजर पेट पर जाती है देखकर मैं डर जाती हूं। अम्बर जल्द से जल्द मैं अपने पेट का सर्जरी करवाकर एक खुशहाल जिंदगी बिताना चाहती हैं।

अम्बर का कहना है कि मेरे पास इतने पैसे नहीं हैं कि अब मैं इसका इलाज करा सकूं। पिज्जा हट में डिलिवरी ड्राइवर का काम करने वाली अंबर ने Go Fund Me नाम से पेज बनाकर लोगों से मदद की गुहार लगाई है।

LIVE TV