पेंटागन। अमरीकी सेना ने यमन में तीन रडार ठिकानों पर हमला किया है। इस हमले से पहले अमरीकी नौसेना के युद्धपोत पर यमन की तरफ से एक मिसाइल दाग़ी गई है।
अमरीकी रक्षा मुख्यालय पेंटागन के मुताबिक़ मिसाइल हमले में शामिल तीन रडार ठिकानों को तबाह कर दिया गया है।
पेंटागन का कहना है कि ये ठिकाने ईरान समर्थक हूथी विद्रोहियों के नियंत्रण वाले इलाक़े में थे। पेंटागन का ये भी कहना है कि राष्ट्रपति ओबामा ने इन हमलों के लिए मंज़ूरी दी थी।
पेंटागन के प्रवक्ता पीटर कोक का कहना है कि अमरीका इस तरह के किसी भी ख़तरे पर कार्रवाई करेगा।
अमरीका की इस कार्रवाई से कुछ घंटे पहले लाल सागर में यमन की ओर से यूएसएस मेसन पर कम से कम एक मिसाइल दाग़ी गई थी। पेंटागन का दावा है कि इस हमलें में उसके जहाज़ को कोई नुक़सान नहीं पहुंचा।