अपने लिए जिए तो क्या जिए!!!
एजेन्सी/अपने लिए जिए तो क्या जिए तू जी ए दिल ज़माने के लिए बादल फ़िल्म का ये गाना भले ही दशको पुराना हो लेकिन आज भी इसे चरितार्थ करने वालो कई कमी नहीं है ।
शहर के जमुनिपुर कॉलोनी में ऐसा ही नजारा आज देखने को मिला जब भीषण गर्मी में हेरिटेज इंस्टिट्यूट ऑफ़ मेडिकल साइंस के 18 से ज़्यादा डॉक्टरो की टीम आम लीगों को फ्री कैंप में देखते हुए पसीने में तरबतर दिखी लेकिन मानव सेवा की भावना गर्मी पर भारी पड़ी और लगभग 490 मरीज़ों को स्वाथ्य परिक्षण किया गया और निशुल्क दवा दी गयी।
इसके साथ साथ ह्रदय रोग से सम्बंधित इ सी जी जांच तथा शुगर जांच भी बिलकुल फ्री की गयी।
इस शिविर को लगवाने में सबसे बड़ा हाथ रहा अहमदपुर फुलवरिया की प्रधान वंदना जायसवाल उनके समाजसेवी पति प्रकाश जायसवाल, काती व्यवसायी एवं समाजसेवी मनोज सुराणा ,सुरेश अग्रवाल,राजू व्यास डॉक्टर शफ़ात इम्मम सिद्दीक़ी का जिनके अथक परीश्रम के फ़ल स्वरुप ये कैम्प आयोजित हो सका ।
कैंप में डॉक्टर आर जी सिंह सीनियर नेफ्रोलोजिस्ट , डॉक्टर सौरभ वाही ऍम डी एस ,डॉक्टर अशांक गुप्ता, डॉक्टर तूलिका राय सहित सीनियर सर्जन एवं डॉक्टर्स ने अपनी सेवाएं दीं
शिविर का उदघाटन भदोही के विधायक जाहिद बेग साहब ने की । उनके साथ हाजी कमरुद्दीन अंसारी, हाजी मुजाहिद हुसैन, हाजी जलील अंसारी, मुख़्तार हाश्मी, जावेद खान, बी आर बत्रा, पंकज सीनगह, ब्रह्म सिंह, जिलेदार राय, जय कुमार राय, रामराज यादव, आदि रहे।