अपने बयान से विवादों में घिरे संभल से जीते सपा प्रत्याशी शफीकुर्रह्मान बर्क, किया वंदे मातरम गाने से मना

REPORT -Muzammil Danish/ Sambhal  

संभल लोकसभा सीट से सपा के टिकट पर चुनाव जीते डॉ शफीकुर्रह्मान बर्क लोकसभा पहुँचने के पूर्व ही विवादों में घिर गए हैं.

चुनाव जीतने के बाद देर शाम पत्रकारों से बात करते हुए फिर से “वन्देमातरम पर विरोध दर्ज करा दिया. दरअसल डॉ बर्क का वन्देमातरम के विरोध से पुराना नाता रहा हैं.

 शफीकुर्रह्मान बर्क

जो आज भी बरकरार हैं, वो पूर्व में सांसद रहते हुए संसद के अंदर वन्देमातरम के समय वाक आउट करते हुए चर्चाओं में आ चुके हैं. जिसका उन्हें चारो तरफ विरोध भी झेलना पड़ा था.

दिल्ली में हर्षवर्धन-हंसराज-मनोज तिवारी जीते, पूर्व सीएम शीला दीक्षित हारीं

डॉ बर्क ने इस विवाद को फिर से हवा दे दी हैं. दरअसल  मीडिया ने उनसे सवाल किया था.

शपथ ग्रहण के समय तो वन्देमातरम गाएंगे तो डॉक्टर बर्क ने जवाब देते हुए वन्देमातरम न गाने की बात दोहराते हुए विवाद को फिर से गर्मा दिया है.

LIVE TV