
बॉलीवुड एक्ट्रेस ईशा देओल और भरत तख्तानी की शादी को सात साल हो गए हैं. शादी की 7वीं सालगिरह पर ईशा ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर पति भरत तख्तानी के साथ एक फोटो शेयर की है. इस मोनोक्रोम तस्वीर को शेयर कर ईशा ने पुरानी यादों को ताजा किया है.
तस्वीर शेयर करते हुए ईशा ने लिखा है ‘जैसा कि हम एक-दूसरे को हमेशा थामें रहेंगे…इटरनिटी तक, हैप्पी….हमें…’. इस तस्वीर के साथ ईशा का यह प्यार भरा मैसेज भरत के लिए खास तोहफा है.
https://www.instagram.com/p/BzQ3r8Sne4c/?utm_source=ig_web_copy_link
बता दें कि 10 जून को ईशा और भरत ने अपने दूसरे बच्चे का वेलकम किया. उन्होंने अपनी बेटी का नाम मिराया रखा है.
बॉलीवुड की इन फिल्मों में दिखा था पानी का संकट, काम किया था लोगों को चेताने का
मिराया से पहले ईशा और भरत को एक और बेटी है. उनकी पहली बेटी अप्रैल 2017 में हुई थी. पहली बेटी का नाम राध्या है.
ईशा अपने फैंस को सोशल मीडिया के जरिए हमेशा अपडेटेड रखती हैं. पर्सनल लाइफ से लेकर सोशल वर्क, सभी की फोटोज को ईशा अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर करती रहती हैं.
दोनों की शादी फरवरी 2012 को हुई थी. शादी के बाद भी ईशा ने कुछ फिल्मों में काम किया है. ईशा रोडीज के 12वें सीजन में गैंग लीडर भी रह चुकी हैं.