चार साल की सुपर गर्ल ने रचा इतिहास
लखनऊ। राजधानी के कृष्णानगर क्षेत्र के निवासी तेज बहादुर वर्मा की चार साल सात महीने की बेटी अनन्या वर्मा ने कक्षा नौ में प्रवेश लेकर इतिहास रच दिया है। अनन्या के पिता ने उसका दाखिला कराने के लिए लखनऊ के आलमबाग स्थित सेंट मिराज इंटर कालेज में आवेदन किया था।
अनन्या वर्मा के टैलेंट की चर्चा दूर-दूर तक
स्कूल ने जब अनन्या की प्रवेश परीक्षा ली तब वो हैरान हो गए, अनन्या ने प्रवेश परीक्षा को अच्छे नंबर के साथ पास कर लिया। लेकिन स्कूल प्रबंधन के सामने अनन्या की कम उम्र एक समस्या बनी हुई थी, फिर स्कूल प्रबंधन ने जिला विद्यालय निरीक्षक से अनन्या के दाखिले के लिए अनुमति मांगी। जिला विद्यालय निरीक्षक ने अनन्या की प्रवेश परीक्षा की कॉपी को अच्छे से जांचने के बाद उसे नवी क्लास में दाखिले की अनुमति दे दी।
अनन्या की मां का कहना है कि उनके परिवार के ऊपर सरस्वती मां का आशिर्वाद है इसी वजह से उनके तीनो बच्चे पढने में बहुत तेज हैं।
अनन्या को हिन्दी, संस्कृत और अंग्रेजी तक का बेहतरीन ज्ञान है और शब्दों का उच्चारण तो इतना साफ कि बड़े-बड़े शरमा जाएं।
अनन्या के टैलेंट की चर्चा अब दूर-दूर तक हो रही हैं, लोग अनन्या को देखने के लिए उनके घर पर आते हैं और उनके हुनर को देख कर हैरान रह जाते हैं। बता दें कि अनन्या की बहन के पास सबसे कम उम्र में एम.एस.सी पास करने का रिकार्ड है।