अधिवक्ताओं के साथ भिड़ीं दो युवतियां, युवतियों पर नकली पिस्टल तानने का लगा आरोप
REPORT – ARJUN VERSHNEY, ALIGARH
अलीगढ़ क्वार्सी थाना क्षेत्र के रामघाट रोड पर मंगलवार की शाम उस समय अफरा तफरी मच गई जब स्कूटी सवार दो युवतियों ने बाइक सवार दो अधिवक्ताओं पर नकली पिस्टल तानते हुए अभद्रता की।
दोनों युवतियों को बाद में पुलिस ने हिरासत में ले लिया और पूछताछ शुरू कर दी है। वहीं युवतियों ने भी अधिवक्तों पर छेड़छाड़ का आरोप लगा रही हैं।
उधर अधिवक्ता द्वारा तहरीर दे दी गई है। वहीँ पुलिस अधिकारियों ने कैमरे के सामने कुछ बोलने से इनकार कर दिया ।
रामघाट रोड स्थित संत फिदेलिस स्कूल के सामने एक्टिवा सवार दो युवतियों खड़ी थी, इसी बीच बाइक पर अधिवक्ता अमित उपाध्याय व सचिन चैधरी आये।
युवतियों ने अभद्र छींटा कशी की तो दोनों अधिवक्ताआंे ने बाइक रोककर पूछा तो दोनों युवतियों ने अभद्रता करते हुए गलेवान पकड़ कर पिस्टल तान दी।
इससे वहाॅ अफरा तफरी मच गई और भीड़ जमा हो गई। भीड़ ने दोनों युवतियों को पकड़ लिया। इसी बीच सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुॅच गई।
युवतियों से बरामद पिस्टल नकली खिलौना निकली। पुलिस थाने ले जाकर दोनों युवतियों से पूछताछ कर रही है। युवतियां भी अधिवक्ताओं पर छेड़छाड़ का आरोप लगा रही हैं। इस सम्बन्ध में अधिवक्ता ने तहरीर थाने में दे दी है।
ये कार देती है 400 किमी का माइलेज, लेकिन इसे खरीदना नहीं है आसान
वही थाने में खड़ी आरोपी युवतियों ने अधिवक्ताओं पर छेड़छाड़ के आरोप लगाए है।
घटनाक्रम पर एसपी सिटी ने कहा कि क्वार्सी थाना इलाके में अधिवक्ताओं का एक मामला आया था।
जिसमें दो लड़कियों पर वकीलों से अभद्रता व पिस्टल तानने का मामला आया है। इसमें पिस्टल नकली बताई गई है। मामले में शिकायती पत्र ले लिया गया है।