
नई दिल्ली। आतंकी संगठन इस्लामिक स्टेट (आईएस) के मॉड्यूल का हिस्सा होने के संदेह में गिरफ्तार किए गए 10 लोगों को दिल्ली की एक अदालत ने गुरुवार को 12 दिनों की पुलिस हिरासत में भेज दिया। अधिकारियों ने इस बात की जानकारी दी। अवकाश न्यायाधीश अजय पांडे ने आठ जनवरी तक इनको पुलिस हिरासत में भेजा।
आईएस मॉड्यूल ‘हरकत-उल-हर्ब-ए-इस्लाम’ के सदस्यों को कड़ी सुरक्षा के बीच अदालत में पेश किया गया। राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने उनकी 15 दिनों की हिरासत की मांग की थी। एनआईए ने बुधवार को समूह के सरगना सहित इन लोगों को गिरफ्तार किया था।
जविपा बिहार की सभी 40 लोकसभा सीटों पर लड़ेगी चुनाव
यह कथित रूप से कुछ राजनीतिक हस्तियों व सुरक्षा प्रतिष्ठानों के साथ-साथ दिल्ली और राष्ट्रीय राजधानी में भीड़भाड़ वाली जगहों पर आतंकी हमले को अंजाम देने की योजना बना रहे थे।
न्यायाधीश ने छह आरोपियों के परिवार के सदस्यों को अदालत में उनसे मिलने की इजाजत भी दी। हालांकि एक आरोपी के परिवार के सदस्यों को इस सुविधा का लाभ नहीं मिला क्योंकि उनके पास पहचान सबूत नहीं था।