अज्ञात बाइक सवारो ने मारी गोली
बिजनौर
तहसील चान्दपुर के मोहल्ला क़ाज़ीसराय निवासी शकील अहमद (25वर्ष)पुत्र फरीद अहमद अपनी बाइक से ग्राम फीना की ऒर जा रहा था जब वह क़स्बे से निकला ही था कि दो अज्ञात बाइक सवारो ने उसको गोली मार दी।गोली पेट में लगने से युवक गिर गया।घायल को तुरन्त सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र स्याऊ इलाज के लिये ले जाया गया जहाँ संसाधनों की कमी व घायल की हालत गम्भीर देखते हुये चिकत्सकों ने उसे बिजनौर ज़िला हॉस्पिटल रैफर कर दिया।
घटना क़रीब साढ़े चार बजे।