अजित पवार गठबंधन के विचार में , महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव की तैयारी जोरो से…
वहीँ रविवार की शाम एक सभा को संबोधित कर रहे अजित पवार ने कहा कि हम समान विचारधारा वाले लोगों को साथ लाने की कोशिश कर रहे हैं। हम वीबीए के साथ गठबंधन करना चाहेंगे। राज्य के पूर्व उप मुख्यमंत्री ने कहा कि पुणे की कुल आठ विधानसभा सीटों में से राकांपा चार और कांग्रेस तीन पर चुनाव लड़ेगी।
जहां उनका कहना हैं की अन्य एक सीट गठबंधन सहयोगी को दिए जाने की संभावना पर विचार जारी है। पवार ने कहा कि कई एनसीपी कार्यकर्ता विधानसभा चुनाव लड़ने को तैयार हैं, लेकिन हम सीमित लोगों को ही टिकट दे सकते हैं।
वहीं वीबीए के साथ 2019 का लोकसभा चुनाव लड़ने वाली आल इंडिया मजलिस-इ-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (एआईएमआईएम) ने इस माह के शुरू में प्रकाश अंबेडकर के नेतृत्व वाले दल से रिश्ता तोड़ लिया।
दरअसल एनसीपी प्रमुख शरद पवार ने पिछले सप्ताह कहा था कि 288 सदस्यीय विधानसभा के लिए उनकी पार्टी और कांग्रेस 125-125 सीटों पर चुनाव लड़ेंगी। राज्य में 21 अक्टूबर को एक चरण में ही मतदान होगा। उन्होंने कहा था कि अन्य 38 सीटें सहयोगियों के लिए छोड़ी जाएंगी। साथ ही एनसीपी नए चेहरों को भी मौका देगी।