
रिपोर्ट – अनुज कौशिक
जालौन : शहर के कुठौंद थाना कस्बे में आज अचानक 70 भेड़ो की मौत से सनसनी फैल गई | भेड़ों को मरा हुआ देख पूरा परिवार सदमे में आ गया |
एक साथ इतनी सारी भेड़ों की मौत की सूचना पर कुठौंद पुलिस के साथ पशु चिकित्साधिकारी मौके पर पहुंचे और मामले की जांच करने के बाद सभी का पोस्टमार्टम कराने के बाद उन्हें दफना दिया गया |
मरने वाली भेड़ें कुठौंद कस्बे के रहने वाले संतराम पाल की है | जिसके पास सौ से अधिक भेड़ थी | जिसमें 70 भेड़ें मर गई है | संतराम द्वारा बताया गया कि भेड़ों को जहर दिया गया है जिससे मौत हुई थी |
संतराम पाल ने बताया कि शुक्रवार को वह सभी भेड़ों को चराने गया था उसके बाद सभी को रात में घर ले आया | उसके बाद जब सुबह देखा तो वह मरी पड़ी थी |
70 भेड़ों के मरने से उसका लगभग सात लाख का नुकसान हो गया | इस घटना के बाद पूरा परिवार सदमें मे है |
मोबाइल चोर बताकर बजरंगदल कार्यकर्ता के साथ हुई मारपीट, सैकड़ों कार्यकर्ता पहुंचे SSP कार्यालय !
वहीं पशुपालन विभाग को सूचना मिलते ही पशु चिकित्सा अधिकारी ने 3 डॉक्टरों की जांच कमेटी की टीम गठित कर दी | हालांकि संतपाल ने पुलिस को दिए तहरीर में अज्ञात लोगों द्वारा जहरखुरानी का शिकार बनाकर भेड़ों की मौत को बताया गया है |
लेकिन इस मामले में जब पशु चिकित्सा अधिकारी डॉ. आर. पी. एस. गौर से बात की गई तो उन्होंने बताया कुठौंद कस्बे में बड़ी संख्या में भेड़ों की मौत का मामला सामने आया है |
पता लगाने के लिए तीन डॉक्टरों की जांच कमेटी गठित कर दी गई है | हालांकि प्रथम दृष्टया यह मामला सामने आया है कि की भेड़े एक ही कमरे में बड़ी संख्या में बंद की जिस वजह से दम घुटने के कारण भेड़ों की मौत हो सकती है |