अगर आप भी करते हैं एप्पल ग्रुप facetime तो हो जायें सावधान, आ गया है नया बग…
दुनिया की जानी-मानी इलेक्ट्रॉनिक्स एवं सॉफ्टवेयर कंपनी एप्पल ने ग्रुप फेसटाइम सिक्योरिटी बग के कारण होने वाली परेशानी के लिए अपने उपभोक्ताओं से माफी मांग ली है।
ग्रुप फेसटाइम सिक्योरिटी बग के कारण आईफोन पर बातचीत करने वाले उपभोक्ताओं की जानकारी के बिना उनकी बातचीत को कोई अन्य व्यक्ति सुन सकता था।
इस बग का पता एरिजोना के 14 साल के ग्रांट थॉम्पसन और उनकी मां ने लगाया था। एप्पल के सर्वर पर ग्रुप फेसटाइम सिक्योरिटी बग को ठीक कर लिया गया है।
ग्रुप फेसटाइम सिक्योरिटी बग को लेकर हुई किरकिरी के बाद एप्पल ने अपने ग्राहकों से माफी मांगी है। कंपनी ने बयान जारी करके कहा कि हम इस गड़बड़ी के कारण प्रभावित हुए अपने सभी ग्राहकों से दिल से माफी मांगते हैं।
हम अपने ग्राहकों के धैर्य की सराहना करते हैं और इस समस्या को लेकर चिंतित है। हमने गड़बड़ी दूर करने की प्रक्रिया पूरी कर ली है।
अगले सप्ताह कंपनी ग्रुप फेसटाइम सिक्योरिटी फीचर के लिए सॉफ्टवेयर अपडेट जारी करेगी। कंपनी ने इस बग का पता लगाने वाले थॉम्पसन परिवार का शुक्रिया अदा किया है।
Twitter को है नए इंडिया हेड की तलाश, 1 साल से खाली है पद…
यूजर्स को आईफोन और आईपैड में वीडियो कॉलिंग के लिए ग्रुप फेसटाइम फीचर दिया गया था।
इसमें ग्रुप वीडियो कॉलिंग करने की सुविधा है। ग्रुप फेसटाइम एप्पल के आईओएस 12.1 के महत्वपूर्ण फीचर्स में से एक है।
यह मैकओएस और मोजावे 10.14.1 पर चलने वाले एपल पीसी में भी उपलब्ध था।